बरसात यह एक ऐसा शब्द है जो कि किसी भी सरकार की परतें खोल देता है क्योंकि जब बरसात होती हैं तो देखा जाता है आखिरकार सरकार ने किस प्रकार का कार्य किया है क्योंकि हमारे देश के अंदर बारिश का पानी जमा होना एक बड़ी समस्या है जो की सड़कों पर, गलियों में भरा हुआ दिखाई दे जाता है!
ऐसे में हाल ही में दिल्ली में भी बरसात हुई है और दिल्ली की बारिश ने तो केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खोल दी हैं! यही नहीं बल्कि दिल्ली की सरकार का मजाक भी बनाया जा रहा है!
ऐसे भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को वायरल किया जा रहा है जिसमें दिल्ली में भरा हुआ पानी देखा जा सकता है! वही शिवम भट ने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि 1 दिन की बारिश से दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल! जगह-जगह सड़कों पर राष्ट्रीय मंत्री तेजिंदर बग्गा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए दिल्ली में जगह-जगह पर लगा दिए पोस्टर!
एक दिन की बारिश से दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल। जगह-जगह सड़कों पर भरा पानी। @BJYM के राष्ट्रीय मंत्री @TajinderBagga ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए दिल्ली में जगह-जगह लगाए पोस्टर। pic.twitter.com/eNA8wA3ip7
— Shivam Bhatt 🇮🇳 (@_ShivamBhatt) September 1, 2021
वही आपको बता दें कि जिन पोस्टरों की बात हो रही है उन पोस्टर पर लिखा हुआ है कि स्विमिंग पूल में नहाए क्या?
आ रहे है ऐसे कमेंट-
केजरी का लंदन पेरिस बन गया वैनिस… https://t.co/CqRncyfuHh
— 🇮🇳 विपिन द्विवेदी (@vipindwivedi1) September 2, 2021
https://twitter.com/ArayanArvind/status/1433307636062044160
Rain god has converted many parts of delhi into swimming pools as per wishes of @ArvindKejriwal . Dene wala jab bhe deta , deta chappar phaad ke
— Ravithesungod ( 拉维) (@ravishendarkar) September 1, 2021