गुजरात राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है! उनका कहना है कि संविधान धर्मनिरपेक्ष था और कानून की बात उस समय तक चलती रहेगी जब तक हिंदू बहुसंख्यक है और यदि समुदाय अल्पसंख्यक हो जाता है तो उसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा! उपमुख्यमंत्री ने गांधीनगर में भारत माता मंदिर में यह सब बातें कहीं हैं इसे राज्य में भारत माता का पहला मंदिर माना जाता है!
https://twitter.com/humlogindia/status/1431523699463794691
वही गुजरात के मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारे देश में कुछ लोग संविधान धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि और आप यह वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो कर ले मेरे शब्दों को नोट कर जो भी लोग संविधान धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात कर रहे हैं! ऐसा तब तक है जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटने लग गई और दूसरों की संख्या बढ़ने लगी इसके बाद ना धर्म निरपेक्षता रहेगा ना लोक सभा ने संविधान बचेगा सब कुछ उड़ा दिया जाएगा कुछ भी नहीं बचेगा!
यही नहीं बल्कि डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मैं सभी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं मुझे स्पष्ट भी नहीं करना चाहिए लाखों मुसलमान देशभक्त है लाखों ईसाई देश भक्त हैं गुजरात पुलिस में हजारों मुसलमान हैं वह सभी देशभक्त हैं!