रिलायंस ग्रुप जल्द ही मुकेश अंबानी को हटाकर बनाएगा कंपनी का नया CEO, मुकेश अंबानी का उत्तराधिकारी?

अभी हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के हेड मुकेश अंबानी ने अपने कार्यभार नेतृत्व के समूह में बदलाव का जिक्र किया है. बीते मंगलवार को उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को भी बागडोर सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते हैं. भारत के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी ने देश की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी में उत्तराधिकारी को लेकर दिए गए अपने कथन में कहा कि, ‘रिलायंस अब एक महत्वपूर्ण नेतृत्व बदलाव को अंजाम देने की प्रक्रिया का हिस्सा है.’

बात करें रिलायंस समूह की तो सबसे पहले इस कंपनी को मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने इसकी बागडोर संभाली थी. अब 64 साल के हो चुके मुकेश अंबानी ने अपने पिता के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराधिकारी सौंपने की बात कहीं. इस दौरान उनके दोनों बेटे आकाश एवं अनंत और एक बेटी ईशा वहीं पर मौजूद थी.

गौरतलब है कि इस दौरान अंबानी ने अपने बातों को आगे रखते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आने वाले वर्षों में दुनिया की सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं मजबूत कंपनियों में शुमार होगी. इसमें स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा क्षेत्रों के अलावा खुदरा एवं दूरसंचार कारोबार की भूमिका अहम होगी जो अभूतपूर्व दर से बढ़ रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि, ‘बड़े सपनों और नामुमकिन नजर आने वाले लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सही लोगों को जोड़ना और सही नेतृत्व होना जरूरी है. रिलायंस अब एक महत्वपूर्ण नेतृत्व बदलाव को अंजाम देने की प्रक्रिया में हैं. यह बदलाव मेरी पीढ़ी के वरिष्ठों से नए लोगों की अगली पीढ़ी को होगा.’ इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में वह तेजी लाना चाहते हैं.

अंबानी ने इस प्रोग्राम में अपने भक्तों को आगे रखते हुए कहा कि, ‘मुझे लेकर सभी वरिष्ठों को अब रिलायंस में बेहद काबिल, प्रतिबद्ध एवं प्रतिभाशाली युवा नेतृत्व को विकसित करना चाहिए. हमें उनका मार्गदर्शन करना चाहिए, उन्हें सक्षम बनाना चाहिए और प्रोत्साहित करना चाहिए. और जब वे हमसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दें तो हमें आराम से बैठकर तालियां बजानी चाहिए.’

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *