भारत की सरकार कुछ समय पहले किसानों की आर्थिक स्थिति की सुधार के लिए कानून लेकर आएगी और जिसका विरोध उसी समय से हो रहा है! काफी लंबा समय बीत चुका है! लेकिन कुछ तथाकथित किसान अभी तक मानने को तैयार नहीं है कि यह कानून किसानों की स्थिति को पहले से बेहतर करने के लिए बनाए गए! बल्कि वह तो इन कानूनों के जरिए निशाना साधते आए हैं कि इनके जरिए सरकार उद्योगपतियों को किसानों की जमीन बेच देगी!
अब इस बीच किसी मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जब एबीपी न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से करारे सवाल किए हैं! रुबिका लियाकत का कहना है कि आप मेरे को कोई एक ऐसा लाइन बता दीजिए जिसके अंदर यह बात लिखी गई है कि उद्योगपति को किसानों की जमीन बेच दी जाएगी!
यही नहीं बल्कि रुबिका लियाकत ने राकेश टिकैत की बोलती बंद करते हुए यह तक कह दिया कि यदि आप इसमें कोई ऐसी लाइन बता देते हैं जिसके अनुसार किसानों की जमीन उनसे छीन ली जाएगी तो वह खुद वहां पर आकर ध रने पर बैठ जाएगी!
राकेश टिकैत जी आपके साथ, आपके बैनर तले आंदोलन करूँगी बस एक लाइन बता दीजिए क़ानून में कि उद्योगपति- किसानों से ज़मीन ले लेंगे… pic.twitter.com/L7Ol1BaPdS
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) August 27, 2021