उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस समय अलर्ट पर हैं और ऐसे में बुधवार को एक वीडियो सामने वाला हा है जिस वीडियो के अंदर एक तांगेवाला रायबरेली रोड तेलीबाग स्थित लोहे की दुकान के बाहर अपना तांगा लेकर खड़ा है जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान के झंडे बने हुए!
वैसे तो यह वीडियो 3 से 4 दिन पुराना है इसके अंदर देखा जा सकता है कि वीडियो में तांगा चालक अपना नाम नूर आलम बताता है और खुद को राजीव नगर दुजाना का निवासी कहता है उसके मुताबिक उसके तांगे पर पाकिस्तान के झंडे 20 से 22 साल से बने हुए हैं! लेकिन उसने कभी इन पर ध्यान ही नहीं दिया है! नूर आलम के अनुसार, उसे लगा कि उसके तांगे पर पेंट है!
भारत में पलो बढ़ो..नारा लगाओ पाकिस्तान जिंदाबाद #Lucknow के पीजीआई एरिया का वाक़या pic.twitter.com/nElmEuiM2i
— Pawan Tiwari🇮🇳 🇮🇳 (@pawan_pawant) August 25, 2021
वही इस वीडियो में यह भी सुन सकते हैं हिंदुस्तान की सड़कों पर पाकिस्तान झंडे वाला तांगा देख युवक भड़क जाता है और तांगे वाले से हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने की बात करता है जिस पर नूर आलम हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद और भारत माता की जय कहता है लेकिन जब बाद में युवक उसको पाकिस्तान मुर्दा बाद का नारा लगाने के लिए कहता है तो ऐसे में नूर आलम यह कहने से साफ मना कर देता है इस बीच तांगा चालक का दूसरा साथी रसीद आता है और युवक से बहस करता है!
पुलिस ने समझाया तो बन गए देशभक्त.. pic.twitter.com/BwuRqkdOGJ
— Pawan Tiwari🇮🇳 🇮🇳 (@pawan_pawant) August 25, 2021
वहीं जब दोनों पाकिस्तान मुर्दा बाद कहने से मना कर देते हैं और वह कहते हैं कि यदि कहोगे तो हिंदुस्तान पाकिस्तान जिंदाबाद वायरल वीडियो के संबंध में अधिकारियों के आदेश पर इस्पेक्टर पीजीआई आनंद शुक्ला ने तांगा चालक को थाने बुलवा लिया! तांगा चालक से पूछताछ की गई तो वह माफी मांगने लग गया! माफी मांगने और दोबारा ऐसी गलती ना करने की हिदायत देकर उसके तांगे पर बने झंडो को पेंट करके उसको छोड़ दिया गया!