एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार हमेशा से ही हर एक मुद्दे पर अपनी बातों को बेबाकी से रखते आए हैं! ऐसे में रवीश कुमार अपनी बातों को रखने के लिए कई बार तो सोशल मीडिया की वेबसाइट फेसबुक पर सारा लेते हैं और वहां पर अपनी बातों को रख लेते हैं लेकिन ऐसे में कई बार लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं जिसके बाद से काफी ज्यादा उनका मजाक लिया जाता है!
एक ऐसा ही हो बाकी है इस समय उनके साथ हो चुका है दरअसल उन्होंने तालिबान को लेकर फेसबुक के माध्यम से अपने वचनों को रखा था जिसके बाद मेजर सुरेंद्र पूनिया ने रवीश कुमार के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर दिए हैं!
टि्वटर हैंडल पर रवीश कुमार की पोस्ट का स्क्रीनशॉट करते हुए लिखा कि तालिबान को आतं की कैसे बताया? यह कह रहे हैं रविश कुमार एनडीटीवी वाले! तालिबान वाले भी सोच रहे होंगे कि यह बंदा हमारा स्पोक परसन प्रसन्न होता!
तालिबान को आतंकी कैसे बताया ?
यह कह रहे हैं रबिश कुमार..NDTV वालेतालिबान वाले भी सोच रहे होंगे कि काश यह बंदा हमारा Spokesperson होता !#Presstitutes #UrbanNaxals pic.twitter.com/1dIHUSsrzO
— Major Surendra Poonia ( Modi Ka Parivar ) (@MajorPoonia) August 24, 2021