अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे हो जाने के बाद वहां से लोगों की जाने का सिलसिला चालू है इसी सिलसिले भारत की ओर से भी अपने नागरिकों को वापस लाया जा रहा है! ऐसे में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से क़रीब 45 मिनट फोन पर बात की. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर विस्तार से बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से क़रीब 45 मिनट फोन पर बात की। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर विस्तार से बात की। pic.twitter.com/mPvDwIoLu3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
आपको बता दें कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी. बता दें कि ये सभी देश इस वक्त अफगानिस्तान में जारी संकट पर नज़र बनाए हुए है, साथ ही काबुल एयरपोर्ट से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भी सभी देशों के बीच सहयोग जारी है.
कोई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से खबर सामने आ रही है कि yukren के एक विमान को अज्ञात लोगों ने हाई जैक कर लिया है यह विमान के नागरिकों को निकालने के लिए पाकिस्तान के लिए पूछा था!