The film ’83’ had a disappointing start, know the first day’s earnings: हिंदी फिल्मों की बड़ी– बड़ी फिल्में जब उतना कमाई नहीं कर पाती जितना अनुमान रहता हैं, तो इसकी गलती मार्केटिंग संभालने वालों के भी होती हैं। इस बार मार्केटिंग के कारण कुछ नई चुनौतियां देखने को मिली फिल्मों में। आपको बता दें, हुआ क्या फिल्म के मार्केटिंग में मुंबई को ही सारा हिंदुस्तान समझकर मेट्रो शहरों तक ही फ़िल्म को प्रोमोट किया गया, जिसका बड़ा खामियाजा रिलायंस एंटरटेनमेंट को फिल्म ‘83’ को उठाना पड़ा है। फ़िल्म की शुरुवाती आंकड़ों को देख काफ़ी निराशा हुई, ओपनिंग उम्मीद से बहुत कम रही है, शनिवार और रविवार को कमाई नहीं बढ़ी तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये तक पहुंचना भी एक मुश्किल काम लग रहा हैं। इस फिल्म ने पछाड़ा सूर्यवंशी को, अब लेगी रणवीर सिंह की ’83’ से पंगा
फिल्म ‘83’ अभी कुछ वक्त पहले ही रिलीज की गई, इसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट और दीपिका पादुकोण के प्रोडक्शन हाउस केए प्रोडक्शन्स और विष्णु इंदुरी की कंपनी विब्री फिल्म्स ने मिलकर का यह फिल्म को बन बनाया हैं। आपको बता दें, यह फ़िल्म बहुत पहले ही पिछले साल ही बन गई थीं, पर कोरोना संक्रमण के कारण रिलीज नही हो पाया था।रिलायंस एंटरटेनमेंट को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा, जहा फिल्म की मार्केटिंग और बिक्री विभाग के लोगों के विरुद्ध सिनेमाघर मालिकों में बहुत गुस्सा भी देखने को मिला । यह सब पहले ‘सूर्यवंशी’ के साथ हुआ उसके बाद फिल्म ‘83’ की रिलीज में मुनाफे के बंटवारे और खींचतान भी हुआ। ‘सूर्यवंशी’ को भी 200 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई करने में विफल रही और फिल्म ‘83’ की ओपनिंग 20 करोड़ रुपये भी नहीं हो पाई, यह एक बहुत बड़ा नुक्सान देखने को मिला। इस फिल्म के हीरो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फिल्म का बहिष्कार की मुहिम का भी सामना करना पड़ रहा है। 83 स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण ने उड़ाया अपने पति के कपड़ों का मजाक, वीडियो हुई जमकर वायरल
फिल्म बाजार पर फिल्म ‘83’ की पहले दिन की ओपनिंग कितनी रहेगी सभी का इस चीज़ पर नजर थीं, दो हफ्ते से यही चर्चा चलती रही थीं। फिल्मी दुनिया में इस फिल्म को लेकर लोगों का काफ़ी ज्यादा उत्साह था। लोग इसकी इसकी ओपनिंग कम से कम 20 करोड़ रुपये मान रहे थे। लोगों का यहां तक यह भी कहना था, की फिल्म इतनी भी ओपनिंग ना ला पाई तो दिन हिंदी सिनेमा के लिए काफी मुश्किलों भरे होंगे। फिल्म को ‘क्लासी’ टच देने के इस विचार ने ही फिल्म ‘83’ की बोहनी खराब कर दी, फिर यहीं देखने को भी मिला फिल्म ‘83’ की मार्केटिंग करने वालों ने इस फिल्म को जनता की फिल्म बनने ही नहीं दिया। इसका पुरे फिल्म से आम जनता जुड़ ही नहीं पाई। रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई ‘83’ फिल्म, पहले दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ फिल्म ‘83’ ने पहले दिन करीब 14 करोड़ रुपये की थीं, आपको बता दें, इस फिल्म से काफ़ी ज्यादा कमाई की उम्मीद थीं। शुरुआती आंकड़े कुछ बदल भी सकते हैं, बदलाव भी 10-12 फीसदी ही हो सकते है ऐसा लग रहा हैं। आपको बता दें, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कम रही। शुक्रवार को सिनेमाघर खाली पड़े रहे। फिल्म को खासा नुकसान उठाना पड़ा दिल्ली यूपी और ईस्ट पंजाब फिल्म वितरण क्षेत्रों में क्योंकि लाइफ हीरो कपिल देव का यह इलाका है।
फिल्म ‘83’ की कहानी तब की हैं, जब भारत सिर्फ क्रिकेट ही खेलता था, जीतना के बारे कभी उन्होंने सोचा भी नहीं था। आपको यह जानकर जरूर हैरानी होगी 1983 वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों ने वापसी की टिकटें फाइनल से पहले की ही बुक की थीं, और यह कुछ ने घूमने की तैयारी भी कर रखी थी। उस वक्त 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत एक करिश्मा की तरह थी, जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा था।