उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान के समर्थन में दिए गए बयान के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तालिबान का बचाव करते हुए, सपा सांसद ने उनकी तुलना उन स्वतंत्रता सेना नियों से की, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए ल ड़ाई लड़ी थी। दरअसल, सपा सांसद ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को जायज ठहराया था और कहा था कि अफगानिस्तान की आजादी अफगानिस्तान का अपना मामला है।
उन्होंने आ तंकी संगठन की शान में गाथागीत पढ़ते हुए कहा कि वहां तालिबान ही ताकत है. अमेरिका, रूस के तालिबान ने उन्हें बसने नहीं दिया। तालिबान के नेतृत्व में अफगान स्वतंत्रता चाहते हैं। भारत में भी पूरा देश अंग्रेजों से ल ड़ा। अगर सवाल भारत का रहता है तो अगर कोई यहां कब्जा करने आता है तो देश उससे लड़ने के लिए मजबूत है।
मा0 सांसद डॉ0 शफीकुर्रहमान बर्क व 02 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध में #SPSambhal @chakreshm द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/8fqNBZLxrf
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) August 18, 2021
संभल के एसपी डॉ. चक्रेश मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तालिबान को भारत सरकार ने आ तंकी संगठन घोषित किया है. शफीकुर रहमान बर्क ने उनका समर्थन किया और अफगानिस्तान में उनकी जीत पर खुशी मनाई। बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की। ऐसे बयान देश द्रोह की श्रेणी में आते हैं।
इसलिए उसके खिलाफ धारा 124ए यानी देश द्रोह के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही 153ए और 295 भी लगाए गए हैं। इनके अलावा फेसबुक पर इसी तरह की पोस्ट डालने वाले संभल के दो युवकों फैजान चौधरी और मोहम्मद मुकीम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, देश द्रोह के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
जानकारी के मुताबिक, तालिबान को समर्थन देने के आ रोप में सपा सांसद डॉ. बर्क और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गं भीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. संभल के एसपी ने कहा कि ऐसी खबर आई थी कि उन्होंने तालिबान सेनानियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की थी, इसलिए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 124ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.