BJP प्रवक्ता निघत अब्बास ने कहा अफगानिस्तान में शरिया कानून आ गया है फिर मुसलमान क्यों छोड़कर भाग रहे है

इन दिनों चारों और अफगानिस्तान की ही चर्चा की जा रही है कि अफगानिस्तान पर अब नई हुकूमत राज करने वाली है! दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है और ऐसे में खुद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भी अफगानिस्तान की आवाम को छोड़कर दूसरे मुल्क भाग गए हैं! यही नहीं बल्कि अफगानिस्तान की आर्मी ने तालिबान के सामने घुटने तक टेक दिए!

लेकिन वही तालिबान का अफगानिस्तान पर कर्जा होने के बाद से वहां की जनता में एक अलग ही प्रकार का दर्द दिखाई दे रहा है जिसके बाद कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जो कि मानवता को शर्मसार कर दे! वहां की आवाम इस तरीके से परेशान है कि वह किसी भी हालत में अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं और एक ऐसा ही वीडियो कॉल देखने को मिला था! जब लोग प्लेन के टायर पर लटक कर बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे यह भूल गए थे कि यह कोई बस नहीं है बल्कि हवाई जहाज है गिरे तो सीधे जमीन पर!

वही ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता निगत अब्बास ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है! दरअसल, भारत देश में हाल ही में तीन तलाक को भी खत्म कर दिया है और भारत में शरिया कानून ही नहीं है उसके बावजूद यहां पर लोगों को ड र लगता है तो उसी पर अब निघत अब्बास में एक सवाल खड़ा किया है कि अफगानिस्तान में तो बीफ भी खाने को मिलता है, संघ की शाखाएं नहीं लगती, जन गण मन पर खड़ा होने की अपेक्षा भी नहीं की जाती, वंदेमातरम नहीं गवाया जाता, बुर्का पहनने की पूरी आजादी है, ट्रिपल तलाक भी है, शरिया लॉ लागू हो ही रहा है, तो फिर वहाँ से लोग भाग क्यों रहे हैं! जरा सोचिये?

उनकी इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी अफगानिस्तान की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर यूजर्स उन लोगों को निशाना साध रहे हैं जो कि भारत के अंदर यह सब चाहते थे! ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि जो लोग हिंदुस्तान में शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं और एक बार जरा अफगानिस्तान घूम आये!

वही, एक अन्य यूजर ने निघत अब्बास को सुझाव देते हुए कहा कि क्यों न हामिद अंसारी को अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति और नसीरुद्दीन शाह को गृहमंत्री और शबाना आजमी को महिला कल्याण मंत्री बनाया जाए! रविश कुमार को IB मंत्री तथा इसीतरह के पत्रकारों को बाकी चीजें बांट दी जाए!

https://twitter.com/Shaifal48109342/status/1427479993790074901

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …