इन दिनों चारों और अफगानिस्तान की ही चर्चा की जा रही है कि अफगानिस्तान पर अब नई हुकूमत राज करने वाली है! दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है और ऐसे में खुद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भी अफगानिस्तान की आवाम को छोड़कर दूसरे मुल्क भाग गए हैं! यही नहीं बल्कि अफगानिस्तान की आर्मी ने तालिबान के सामने घुटने तक टेक दिए!
लेकिन वही तालिबान का अफगानिस्तान पर कर्जा होने के बाद से वहां की जनता में एक अलग ही प्रकार का दर्द दिखाई दे रहा है जिसके बाद कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जो कि मानवता को शर्मसार कर दे! वहां की आवाम इस तरीके से परेशान है कि वह किसी भी हालत में अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं और एक ऐसा ही वीडियो कॉल देखने को मिला था! जब लोग प्लेन के टायर पर लटक कर बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे यह भूल गए थे कि यह कोई बस नहीं है बल्कि हवाई जहाज है गिरे तो सीधे जमीन पर!
वही ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता निगत अब्बास ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है! दरअसल, भारत देश में हाल ही में तीन तलाक को भी खत्म कर दिया है और भारत में शरिया कानून ही नहीं है उसके बावजूद यहां पर लोगों को ड र लगता है तो उसी पर अब निघत अब्बास में एक सवाल खड़ा किया है कि अफगानिस्तान में तो बीफ भी खाने को मिलता है, संघ की शाखाएं नहीं लगती, जन गण मन पर खड़ा होने की अपेक्षा भी नहीं की जाती, वंदेमातरम नहीं गवाया जाता, बुर्का पहनने की पूरी आजादी है, ट्रिपल तलाक भी है, शरिया लॉ लागू हो ही रहा है, तो फिर वहाँ से लोग भाग क्यों रहे हैं! जरा सोचिये?
अफगानिस्तान में तो बीफ भी खाने को मिलता है, संघ की शाखाएं नहीं लगती, जन गण मन पर खड़ा होने की अपेक्षा भी नहीं की जाती, वंदेमातरम नहीं गवाया जाता, बुर्का पहनने की पूरी आजादी है, ट्रिपल तलाक भी है, शरिया लॉ लागू हो ही रहा है, तो फिर वहाँ से लोग भाग क्यों रहे हैं।
ज़रा सोचिए।
— Nighat Abbass🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@abbas_nighat) August 17, 2021
उनकी इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी अफगानिस्तान की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर यूजर्स उन लोगों को निशाना साध रहे हैं जो कि भारत के अंदर यह सब चाहते थे! ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि जो लोग हिंदुस्तान में शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं और एक बार जरा अफगानिस्तान घूम आये!
जो लोग हिंदुस्तान में शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं और एक बार जरा अफगानिस्तान घूम आए
— साहित्यिक_कृतियाँ (@Sahityik_kritya) August 17, 2021
वही, एक अन्य यूजर ने निघत अब्बास को सुझाव देते हुए कहा कि क्यों न हामिद अंसारी को अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति और नसीरुद्दीन शाह को गृहमंत्री और शबाना आजमी को महिला कल्याण मंत्री बनाया जाए! रविश कुमार को IB मंत्री तथा इसीतरह के पत्रकारों को बाकी चीजें बांट दी जाए!
https://twitter.com/Shaifal48109342/status/1427479993790074901
वास्तव में, यहां के कुछ तालिबान समर्पित पत्रकारों को अफगानिस्तान चला जाना चाहिए। एयर इंडिया की फ्लाइट फ्री में ले जाएगी।
— Arvind Maheshwari 🇮🇳 (@arvind_Navy) August 17, 2021
मैं काबुल की सड़कों पर रवीश कुमार की लाइव रिपोर्टिंग देखना चाहता हूँ.!! 🧐
— Ankush Sharma🐦 (@Ankush332) August 17, 2021