Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Burke praised the Taliban: अफगानिस्तान पर तालिबान के शासकों के कब्जे में आए देश से पूरी दुनिया फिलहाल चिंता में और अभी खबर यह भी सामने आ रही है कि सभी लोग अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में लगे हुए! अफगानिस्तान में तालिबान शासन के फिर से आ जाने पर लोगों में ड र देखा जा रहा है!
इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान को लेकर चौका देने वाला बयान दिया समाजवादी पार्टी सांसद ने तालिबान के शासकों के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे देशों को भी अपने देश पर कब्जा नहीं करने दिया!
अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी सांसद ने तालिबानियों की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि अब तालिबान अपने देश को आजाद कर उसे चलाना चाहता है यह उसका आंतरिक मामला है! उन्होंने यह भी कहा है कि भारत में भी अंग्रेजों से पूरे देश में ल ड़ाई लड़ी थी रहा सवाल हिंदुस्तान का तो यहां पर अगर कोई कब्जा करने आएगा तो उससे ल ड़ने को देश मजबूत है!
#TalibanIslamistTerrorBack | Row over #SamajwadiParty MP Shafiqur Rahman Barq's comment: Barq reportedly calls #Taliban takeover a 'fight for freedom'.
He purportedly compares it with 'India’s freedom struggle'. pic.twitter.com/xMAJHFQKl3
— TIMES NOW (@TimesNow) August 16, 2021
इसके अलावा सपा सांसद ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी तंज कसा है उनका कहना है कि जब बीजेपी ने देश की जनता के हित के लिए कोई काम नहीं किया है तो जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का क्या मतलब है उनका यह भी कहना है कि बीजेपी सरकार में आम आदमी से लेकर किसान तक सभी परेशान है उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की भी राज्य में सरकार की लेकिन हमने लोगों को कभी परेशान नहीं किया!