Video of Burhan Wani’s father singing national anthem on Independence Day is going viral: आज देश अपना 75 वा स्वतंत्र दिवस मना रहा है ऐसे में पूरे देश के अंदर जशन और उल्लास का माहौल है! यही जहन और उल्लास जम्मू कश्मीर में भी देखा गया है वहीं जम्मू-कश्मीर जिससे धारा 370 के बाद देश की जनता ने जैसी उम्मीद लगाई थी वैसा ही वहां पर अब होता प्रतीत हो रहा है! ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जम्मू कश्मीर पहले के मुताबिक अब कितना बदल रहा है!
दरअसल यह वीडियो, बुरहान वानी के पिता का है जो वायरल हो रहा है! वायरल हुए इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बुरहान वानी के पिता सरकारी स्कूल में राष्ट्रगान गा रहे हैं! वह आपको बता दें कि इस बार सरकारी आदेश भी था कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय ज्ञान ज्ञान आवश्यक है! इसी के चलते बुरहान वानी के पिता भी सरकारी स्कूल में राष्ट्रगान गाते हुए दिखाई दिए!
बुरहान वानी का बाप जण गण मन गा रहा हैं
कश्मीर की घाटी में तिरंगा लहरा रहा हैंजेहादी जमीन के नीचे हैं और तिरंगे आसमानों में https://t.co/vXchWR91G1
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) August 15, 2021
इसी को लेकर पत्रकार दीपक चौरसिया ने तंज कसा है और लिखा है कि बुरहान वाणी के पिता ने 75 में स्वतंत्रता दिवस पर पुलवामा में हराया तिरंगा साथ ही मोदी सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की यह वही मुजफ्फर वानी है जिन्होंने अपने बेटे बुरहान वानी की भगत सिंह से तुलना की थी!
आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलवामा में फहराया तिरंगा।
साथ ही मोदी सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की। ये वहीं मुजफ्फर वानी हैं, जिन्होंने अपने बेटे बुरहान वानी की भगत सिंह से तुलना की थी। pic.twitter.com/G6roAAK76E— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) August 15, 2021
ANI ने भी दी जानकारी-
Father of Hizbul Mujahideen terrorist Burhan Wani who was killed in 2016 hoisted the national flag at a government school in Tral, J&K on Independence Day
(Photo source: Social media) pic.twitter.com/QEO6ZXzRj4
— ANI (@ANI) August 15, 2021