फिल्मी दुनिया को यूं ही मायावी दुनिया नहीं कहा जाता है, इस दुनिया में भले ही एंट्री करना आसान हो लेकिन इसमें टिकना और दर्शकों की पसंद बने रहना उतना ही मुश्किल. ऐसे कैसे तारे होते हैं जब अपने हिट फिल्मों के बाद भी श्लोक होते नजर आते हैं और कई ऐसे भी होते हैं जो सालों साल अपने अभिनय से फिल्मी जगत में जलवा बिखेर देते हैं. 90’s की कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं जो आज तक दर्शकों के दिलो-दिमाग में घर किए बैठी है. उसी वक्त के कई ऐसे छोटे सितारों की एक्टिंग, क्यूटनेस,आवाज और अंदाज को दर्शक आज तक भूल नहीं पाए हैं.
आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ ऐसे बाल कलाकारों के बारे में जानेंगे जिन्हें देखकर आपको लगेगा, अरे! यह इतने बड़े हो गए हैं. आपको जो भी जाने मिलेगा किया कलाकार आज किस मुकाम तक पहुंच गए हैं और किस सिनेमा से आपसे अपने बचपन में रूबरू हुए थे.
काविश मजूमदार: इस बाल कलाकार ने फिल्म ” कभी खुशी कभी गम” लड्डू का किरदार निभाया था. इस फिल्म से इन्होंने सिनेमा जगत में पदार्पण किया था लेकिन गिनती की चार फिल्में करने के बाद वह इस इंडस्ट्री में नजराना बिल्कुल बंद हो गए. आखरी बार उन्होंने फिल्म बैंक चोर में काम किया था. बता दें कि फिल्म कभी खुशी कभी गम में, काविश, शाहरुख खान के छोटे भाई के रूप में नजर आए थे यानी रितिक रोशन के बचपन का रोल कर रहे थे. इस फिल्म में उनके माता पिता के रूप में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन थे.
अली हाजी: यह बाल कलाकार पार्टनर फिल्म में रोहन के नाम से जाने गए थे और लारा दत्ता के पुत्र की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में अली ने काफी अच्छी कॉमेडी और एक्टिंग की थी, अली के कई ऐसे सींस हैं जिसमें वह सलमान के साथ लड़ते झगड़ते नजर आते हैं. हैरत की बात यह है कि तकरीबन 9 वर्ष बाद सलमान ने उन्हें बिग बॉस 10 के सेट पर बुलाया था और दर्शक हैरान रह गए थे. आज भी ज्यादा बदलाव नजर नहीं आता. बताते चलें बाल कलाकार के रूप में तारा रम पम और भी भूमिका निभाई है.
हर्षाली मल्होत्रा: बजरंगी भाईजान ख्याति प्राप्त करने वाली मुन्नी को कौन नहीं जानता. सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में हर्षाली ने मुन्नी का किरदार निभाया था और शानदार एक्टिंग भी की थी. यह फिल्म के बाद हर्षाली काफी मशहूर हुई लेकिन कुछ सालों तक मुन्नी बड़े पर्दे से बिल्कुल गायब दिखी. हाल ही में अर्जुन रामपाल ने कहा कि उनके साथ फिल्म नास्तिक में दिखेंगी. फिल्म बजरंगी भाईजान में हरसोली के साथ मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं अभिनेत्री करीना कपूर भी थी.
हंसिका मोटवानी: हंसिका मोटवानी की फिल्म कोई मिल गया मे रितिक रोशन के साथ बाल कलाकार के रूप में काम किया था और आज काफी ग्लैमरस और हॉट लगती है. हंसिका लीड एक्ट्रेस के रूप में एक्टर एवं सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर में नजर आई थी. हंसिका ने करिश्मा का करिश्मा, शकलाका बूम बूम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसी कई फेमस छोटे पर्दे के सीरियल में काम किया है.
मालविका राज: मालविका राज को आज भी एक बाल कलाकार के रूप में याद करते हैं क्योंकि उन्होंने कभी खुशी कभी गम फिल्म में काजोल की बहन का रोल निभाया था और फेमस डायलॉग, ” चंदू की चाची ने चांदी की चम्मच से चांदनी रात में चटनी चटाई” भी उन्होंने ही बोला था. इस फिल्म के बाद उनके सितारे बुलंदी हैं परंतु इसके बाद उन्हें मात्र दो फिल्मों में काम मिली. आज मालविका काफी खूबसूरत दिखती हैं और इंस्टाग्राम हैंडल से काफी एक्टिव रहती हैं.
दर्शील सफारी: फिल्म ” तारे जमीन पर” मैं आमिर खान के साथ चश्मा लगाए दिखा बच्चा और कोई नहीं सफारी ही थे. आज भी आप दर्शन को देखकर आसानी से पहचान सकते हैं. बता दें कि इस फिल्म के लिए इतनी छोटी उम्र में नेशनल अवार्ड जीत कर लोगों को हैरान कर दिया था. इस सफलता के बाद दिल को काफी फिल्मों के ऑफर मिले और उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ काफी टीवी सीरियल में भी काम किया.
सना सईद: कुछ कुछ होता है फिल्म में अंजलि को कौन नहीं जानता. आज भी सायंस उस केदार को याद करते हैं और दिल से निकाल नहीं पाते. अंजलि ने अपने काम के बदौलत इस फिल्म में नाम कमाया और इंडस्ट्री में भी नाम कमाया. आज शहीद कई फिल्म टीवी सीरियल में नजर आती हैं. कुछ कुछ होता है के बाद सना को हर दिल जो प्यार करेगा, बादल जैसी फिल्मों के लिए भी जाना गया. आलिया भट्ट की डिब्बी मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर मूवी सनावत और क्वेक्टर काम कर चुकी हैं.