उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य की जनता की हित के लिए बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है! इसका असर भी देखा जा रहा है क्योंकि राज्य के अंदर अप राधी भी अब चैन से बैठे हुए क्योंकि मालूम है राज्य के अंदर योगी सरकार है! वहीं दूसरी ओर, अ वैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों की भी अब खैर नहीं है यह बात भी उन लोगों को समझ में आ चुकी है और अब खबर यह भी सामने आ रही है कि अ वैध तरीके से बनाई गई मजार और भी कार्यवाही होने वाली है!
दरअसल जानकारी ऐसी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश की सरकार अब रेलवे स्टेशन के पास बने हुए अ वैध रूप से मजार और मकबरो पर कार्यवाही करने वाले हैं! इन अ वैध मजारो के चलते संचालन में काफी दिक्कतें आती है और ऐसे में अब योगी सरकार को हटाने की कार्यवाही कर सकती हैं!
बड़ी खबर
रेलवे ने यूपी में प्लेटफार्मों पर बने अवैध मजारों, मकबरों आदि की सूची राज्य सरकार को सौंप दी है।
— Panchjanya (@epanchjanya) August 12, 2021
सोशल मीडिया पर देश की सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि रेलवे ने उत्तर प्रदेश में प्लेटफार्म ऊपर बने अ वैध मजारों मकबरा आदि की सूची राज्य सरकार को सौंप दी है! ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अटकले लगाई जा रही है कि जल्द ही कार्यवाही की जाए और लोग अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर कर रहे हैं कि जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए!
https://twitter.com/THEGOGAI/status/1425840154955026433
जल्द तोड़ दी जाए सब । देश भर में ये अभियान चलना चाहिए।।। मजारें चाहे रेलवे हो सड़क हो मोहल्ले में हो सभी अवैध। ये लैंड जिहाद।।
— Rahul Sharma (@therahul_sharma) August 12, 2021
@RailMinIndia कोई अगर रेल में बिना टिकट यात्रा करे तो जुर्माना और जेल सजा और ये लोग रेलवे स्टेशन पर कब्ज़ा किये बैठे हैं जो की ग़ैरकानूनी है पर रेलवे ने कोई कारवाई नहीं की क्यों? माननीय रेलमंत्री @AshwiniVaishnaw जी कृपया संज्ञान लेते हुए कारवाई करें
— vyomnath 🇮🇳 (@vyomnath3) August 12, 2021
रेलवे के द्वारा,प्लेटफार्मों पर,बनाए गये,मजारोंकी सूचि भेजना, उनकी कायरता बताती है।मजार कोई,मस्जिद नहीं,कि दंगे के डर से,तोङे न जाॅय?यह काम तो,राज्य सरकार की मिलीभगत से हुआहोगा?उन मजारों को तोड,एकसबकदें।उनकी संख्या बढतीजारही है।वे हमारे घर में,मजार बना देंगे?
— Dr. Shambhu Sharan Shrivastava (@DrShambhuShara9) August 12, 2021