अपने बेहतरीन डांस से अपने जलवे बिखेरने वाली मशहूर डांसर सपना का हर कोई है दीवाना। बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर किसीको अपना दीवाना बना लेती है सपना अपने डांस से। अपने डांस के दाम पर ही उन्हे आज हर कोई जानता है। और दिन ब दिन सपना की लोक प्रियता बढ़ती ही जा रही है। पूरे देश में सपना जहां भी पहुंचती है वहीं हजारों लोगों की भीड़ लग जाती है। यहीं वजह है की सपना की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी खासी है।
सपना चौधरी के जो पति है वीर साहू पहली बार मुलाकात हुई थी तब सपना को वीर ज्यादा खास पसंद नहीं आए थे। पहली नजर में सपना चौधरी को को खडूस लगे थे वीर साहू । सपना ने अपने इस रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया था
सपना ने वीर के बारे में बताया था कि जैसा उनका नाम है वैसा ही काम भी है वीर सिंह अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि साल 2015 में पहली बार हिसार की लाडवा गौशाला के एक कार्यक्रम में वीर से उनकी मुलाकात हुई थी। पहली बार में सपना को वीर खड़ूस लगे थे। वह एक ऐसे आदमी थे जिसे किसी से बात करना पसंद नहीं था और ना किसी से मजाक करना।
सपना ने बताया कि उनकी मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी लेकिन तब उन्होंने उसे इग्नोर कर दिया था। लेकिन जब सपना की बात हुई तो वह शर्मा गए और सोचने लगे अब तो बात करनी ही पड़ेगी। तब सपना को महसूस हुआ कि वह खडूस नहीं है। फिर सपना और भी एक दूसरे से बात करने लगे और समझने लगे। धीरे-धीरे उनका रिश्ता रंग लाने लगा।
वहीं वीर साहू ने भी सपना को लेकर अपने दिल की बात को जाहिर किया था । उन्होंने कहा था कि, “ भले ही दुनिया की नजर में वह कुछ भी नहीं है, लेकिन मेरी नजर में वही सब कुछ है” । वीर ने कहा था कि,“ सपना सिर्फ सपना नहीं है वह मेरी दोस्त है।” उन्होंने कहा,“ पहले मुझे ऐसा लगा था कि सपना चौधरी बस एक कलाकार ही है लेकिन जब गरीब से सपना को जाना तो पता चला कि वह बाकी लोगों से निजी जिंदगी में एकदम ही अलग है”।
दोनों की शादी हुई और अब दोनों एक बेटे के माता-पिता है। सपना कई बार अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं और अपने बेटे के साथ काफी क्वालिटी टाइम विताती है सपना। सपना आज सक्सेस की ऊंचाई को छू रही है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी। काफी कठिनाइयों से लड़कर आज सपना इस मुकाम पर पहुंच पाई है।
आपको बता दे की पहले सपना डांसर नहीं बनना चाहती थी। लेकिन कहते है न समय के सामने हर किसी को झुकना पड़ता है। घर की हालत ही कुछ ऐसी थी जो उन्हें डांसर बनने पर मजबूर कर दिया। कहा जाता है को जब सपना 12 साल की थी तब उनके घर के हालात उतना खास नही था। उनके घर की आर्थिक हालत बहुत खराब थी। ऐसे में गरीबी की वजह से सपना को अपना घर गिरवी पर रखना पड़ा था। सपना के मुताबिक उनका बचपन काफी संघर्ष पूर्ण रहा था।
सपना पहले दिल्ली के नजफगढ़ में अपने करोड़ों के बंगले में अपने परिवार के साथ ही रहती थी। लेकिन अब वह नजफगढ़ से बाहर सिटी में एक अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहने लगी है। उनका यह अपार्टमेंट काफी बड़ा और खूबसूरत हैं। यहां सपना अपनी मम्मी भाई और भावी के साथ ही रहती है। सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहती है। आएदिन वे अपनी फैमिली के साथ बिताई हुई अपनी खूबसूरत तस्वीरे भी शेयर करती रहती है।