इस समय कि कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर श्रीनगर में लाल चौक के पास सीआरपीएफ की टीम ने आदिल फारुख नामक पत्रकार को हिरासत में लिया है! दरअसल जब इस पत्रकार को हिरासत में लिया गया तो उसके पास दो ग्रे नेड थे यह गिरफ्तारी अमीरा कदल के नजदीक हुए ग्रेने ड हम ले के कुछ मिनटों के बाद हुई है! वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस समय पत्रकार के साथ पूछताछ कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल प्रेस एनक्लेव में सीएनएन न्यूज एजेंसी का समय एडिटर है!
More arrests likely after Journo-Ter0rist's arrest pic.twitter.com/B4IvvNVgjL
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 10, 2021
जम्मू कश्मीर से जुड़े हुए ट्विटर पर सक्रियता के साथ साझा करने वाले आदित्य राज पाल ने यह सूचना अपने ट्विटर माध्यम से दी है उन्होंने ट्विटर पर लिखा भी है कि श्रीनगर में प्रेस एनक्लेव के पत्रकार आदिल फारुख को ग्रे नेड के साथ हिरासत में लेकर श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है!
Big achievement for J&K Police in Srinagar with the arrest of journalist Aadil Farooq red-handed with grenades near Press Enclave, Srinagar. DIG & SSP Srinagar interrogating him. Farooq is originally from near Khrew, Pampore of Pulwama in South Kashmir. Cops suspect bigger nexus. pic.twitter.com/znWgRLFkhA
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 10, 2021
डीआईजी और एसएसपी उसके साथ पूछताछ कर रहे हैं! फारूक मूल रूप से तो दक्षिणा पुलवामा के पंपों का रहने वाला है और ऐसे में इस मामले में पुलिस को बड़ी सांठगांठ का भी शक है!