जंतर मंतर से उठी आवाज, भारत को जल्द बनाया जाए हिंदू राष्ट्र

Voice raised from Jantar Mantar to make India a Hindu nation soon: दिल्ली का जंतर मंतर आजकल सुर्खियों में बना हुआ है! दरअसल दिल्ली के जंतर मंतर पर अचानक से देखा गया यह लोग बिना सरकार की इजाजत के यहां पर इकट्ठा हो गए हैं और इस प्रकार की कुछ नारे बाजी करने लग गए हैं जिनको सुनकर शायद ही कोई खुश हो पाएगा जिसके बाद से दिल्ली पुलिस कई लोगों पर मामला भी दर्ज कर चुकी है दर्ज मामले में ऐसे कई हिंदूवादी समूह के नेता हैं! जिनके नेतृत्व में लगभग 5000 से अधिक लोग एकजुट हुए! आखिरकार क्यों इतनी बड़ी संख्या में लोग हुए थे एकत्रित? यह सवाल तो उठी रहा होगा तो आइए जानते हैं विस्तार में-

8 अगस्त दिल्ली के जंतर मंतर पर हजारों भारत जोड़ो मोमेंट के तहत एकजुट हुए थे 8 अगस्त की तैयारी बीते 8 महीने से ही चल रही थी इसके लिए कोई हिंदूवादी समूह में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भारत छोड़ो मूवमेंट में शामिल होने का आह्वान किया था कार्यक्रम का आयोजन करवाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विन उपाध्याय थे जो कि दिल्ली प्रदेश से बीजेपी के प्रवक्ता रह चुके हैं!

बीते दिनों अश्विन उपाध्याय ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत जोड़ो मूवमेंट का वीडियो भी अपलोड किया था अपलोड होने के बाद ही वीडियो को लेकर पुलिस चौकी तक पहुंच गए थे कहीं नहीं बल्कि कानून बनाने की मांग कर रहे थे या फिर जो कानून भारत की आजादी से पहले बने हुए थे उन्हें बदलाव के नए कानून बनाए जाने की मांग कर रहे थे! इस के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गई है कि मैकाले द्वारा बनाए गए 222 काले कानूनों को शीघ्र ही समाप्त किया जाए!

वकील अश्विन सुप्रीम कोर्ट के वकील है उन्होंने कानून में बदलाव को लेकर बीते महीने ही देश के सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका को दायर किया है इस याचिका के अनुसार उन्होंने मांग की है कि देश में जुडिशल पैनल लिया एक्सपर्ट बॉडी बना कर व्यापक पीनल कोड बनाया जाए साथ ही उनका यह भी कहना है कि भारत में एक देश एक राष्ट्र एक धर्म और एक कानून होना चाहिए इस मूवमेंट के बावजूद लोग बार-बार भारत को जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनाया जाए!

सोर्स : newsbtr

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *