बड़े पर्दे पर एक दौर था जब एक गाने ‘कांटा लगा’ के रिलीज होते ही वह गाना और उस गाने की हीरोइन देखते ही देखते लोगों के दिलों में बस गए. अगर इस गाने के मुख्य किरदार की बात करें तो उनका नाम है शेफाली जरीवाला.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मीडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने कुछ अहम बातें की जो हम आपको यह बताने जा रहे हैं. इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए शेफाली जरीवाला ने कहा “मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था. मुझे याद है कि उस समय मुझ पर अपनी पढ़ाई में अच्छा करने का काफी दबाव था. तनाव और चिंता की वजह से दौरे पड़ सकते हैं. यह म्युचल तौर पर जुड़े हुए हैं. आपको अवसाद के कारण दौरे पड़ सकते हैं और इसके से पूरी क्लास में, मंच के पीछे, सड़कों पर और कहीं न कहीं मेरे आत्म-सम्मान में कमी आई.” अर्थात कहने का अर्थ यह था कि इन मिर्गी के दौरे की वजह से उनके सामाजिक आर्थिक एवं निजी जीवन में बहुत ही कठिनाई आए आई.
गौरतलब है कि टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाल के सालों में मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर जमकर चर्चा बढ़ी है. बॉलीवुड और छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण, अंकिता लोखंडे, इरा खान समेत कई सेलेब्स ने आगे आकर इन मुद्दों पर बात की है. अब इसी कड़ी में आगे इस पर सॉन्ग ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला ने भी बात की है और अपने इंडस्ट्री से दूर रहने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 15 साल की उम्र में उन्हें दौरे पड़ते थे. उन्होंने इस पर भी रिएक्शन दिया कि साल 2002 में हिट म्यूजिक वीडियो देने के बाद भी वह क्यों गायब हो गई थीं.