Swara Bhaskar compares Hindutva to Taliban: अफगानिस्तान के इन दिनों क्या हालात बने हुए हैं इसका अंदाजा तो आप हाल ही में वायरल हुए कुछ वीडियो से लगा सकते हैं किस कदर लोग अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर तालिबान ने तो काबुल पर भी अपना कब्जा कर लिया है और ऐसे में अब अफगानिस्तान में सिर्फ तालिबान की ही तूती बोलने वाली है! ऐसे में सोशल का माहौल भी गर्म है और अफगानिस्तान को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है!
जब सोशल मीडिया पर लगातार अफगानिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया रही है तो भला बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) कैसे पीछे रहती है? कोई ऐसी बात कही देती है जिसकी वजह से वह वि वादों में आ जाती है! अब हाल ही में अभिनेत्री ने अपने ट्वीट करते हुए तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी है! उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है लोग सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को गिर फ्तार करने की मांग भी उठा रहे हैं!
स्वरा भास्कर ने कहीं यह बात
बॉलीवुड अभिनेत्री ने ट्वीट किया है कि “हम हिंदुत्व के आ तंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आ तंक से सभी हैरान और तबाह हो सकते हैं! हम #तालिबान आ तंक से शांत नहीं रह सकते और फिर #हिंदुत्व आ तंक के बारे में बोलने से सभी नाराज़ हों जाएंगे! हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पी ड़क या उत्पी ड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए!”
We can’t be okay with Hindutva terror & be all shocked & devastated at Taliban terror.. &
We can’t be chill with #Taliban terror; and then be all indignant about #Hindutva terror!
Our humanitarian & ethical values should not be based on identity of the oppressor or oppressed.— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
ये भी पढ़े:- योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक फैसला, देवबंद में बनेगा ATS सेंटर | ATS center to be built in Deoband
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर के ट्वीट के बाद छिड़ी बहस
बॉलीवुड अभिनेत्री के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की जा रही है! लोगों के अंदर उनके इस ट्वीट के प्रति काफी गु स्सा भी देखने को मिल रहा है!
There is no Hindutva Terror. Its all propaganda created by you people. If there is, why Afghans dont prefer to go to 57 Islamic countries and want to come to India?
— Munna Bhaiya (@banlib23) August 16, 2021
Swara again does a balancing act. When commenting about Taliban (not mentioning radical I$lamic terror) she calls out non existent Hindutva Terror. Why? Can't u condem what u see without in a way trying to justify it?
— Gems of Secularism!!! (@GemsSecularism) August 16, 2021
You talked some sense then some nonsense. If there would have been a Hindutva Terror in the country, India would not be a thriving country of other religions. India has always been respectful of all the religious believes and will always be.
— Kumar (@aumbuj) August 16, 2021