अमिताभ बच्चन की इस बात को सुनकर इमोशनल होकर रोने लगे अभिषेक बच्चन जाने क्या बात थी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म की रिलीजिंग के लिए एक दिन पहले ही एक पोस्ट शेयर की है! अमिताभ बच्चन के द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है वहीं अमिताभ बच्चन ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां लिखी है!

अमिताभ बच्चन इस वीडियो के अंदर कहते हैं कि “कुछ याद नहीं, फिर भी एक आस है, कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास है. कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास है. खोई हुई याददाश उसे ढूंढने पुरानी जिंदगी में जाना होगा. इतना आसान नहीं ये काम, सच को खोजकर लाना होगा. सवाल ये है कि क्या वो वाकई ह त्यारा है या फिर वक्त और हालात का मा रा है. पता नहीं उसे वो क्या कर रहा है. क्या इसी काम के लिए बना है. अरे यही तो जीवन बाबू इसी ग्रंथ में सारा रहस्य बुना है. किरदार अद्भुत, लगती दिलचस्प उसकी कहानी है. 3 दिसंबर को बॉब बिस्वास को अपनी आप बीती हमें और आपको बतानी है. आपको बतानी है…बॉब बिस्वास 3 दिसंबर!”

वही इस वीडियो के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे. जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे.’ बिग बी आगे लिखते हैं, ‘मेरा बेटा, मेरा उत्तराधिकारी..मेरा अभिमान, मेरा बेटा, मेरा उत्तराधिकारी.’

इतना ही नहीं बल्कि पिता का ये पोस्ट देखकर अभिषेक बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए. अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘बस. अब और क्या चाहिए. लेकिन.. तू ना थकेगा कभी, तू ना रुकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी,कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ!”

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …