बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर रवीना टंडन का बड़ा खुलासा, 90 के दशक में महिलाओं को…

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि 90 के दशक में पत्रकार उनके खिलाफ नकारात्मक कहानियां लिखते थे और यह उनके साथ जानबूझकर किया गया था। रवीना टंडन ने यह भी बताया कि वह ऐसे पत्रकारों की दया पर हैं। कहा जाता है कि कई पत्रकार महिला कलाकारों के खिलाफ गलत कहानियां लिख देते थे, जिसके चलते वह ऐसे पत्रकारों पर निर्भर रहती थीं।

अभिनेत्री ने कहा है कि पब्लिकेशन बाद में भी क्षमा मांगते थे पर उसे नजरअंदाज कर दिया जाता था एक इंटरव्यू में अभिनेत्री का कहना है कि नब्बे के दशक की महिला एडिटर्स उन्हें बॉडी शेप और अपमानित करती थी वहीं इसके अलावा पुरुष कलाकारों को खुश करने के लिए महिला कलाकारों को नीचा दिखाती थी उन्होंने बताया कि मैं सोशल मीडिया का आभार व्यक्त करती है क्योंकि यह कलाकारों को प्रशंसकों से जुड़ने का सीधा देता है लेकिन नब्बे के दशक में ऐसा नहीं था!

https://www.instagram.com/reel/CWpVkq4lxj7/

रवीना टंडन ने यह भी कहा, ‘आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस जमाने की महिला एडिटर जो अब एडिटर नहीं है, वह उस समय बड़ी फेमिनिस्ट बनती थी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसी महिलाएं हमें बॉडी शेम और अप मानित करती थी और हीरो की इमेज बनाए रखने के लिए वह महिलाओं को अप मानित करती थी! वह हमारी बात बिल्कुल नहीं मानती थी! हम उनकी दया पर थी! अगर वह हमें पसंद नहीं करती थी और अगर वह हमसे नाराज हो जाती थी तो हमें उनपर आश्रित रहना पड़ता था! इसलिए मैं सोशल मीडिया का आभार व्यक्त करती हूं! मैं सीधे प्रशंसकों से बात कर पाती हूं! कई बार पब्लिकेशन क्षमा भी मांगते थे पर इस बारे में पता भी नहीं चलता था!’

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *