मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सितारों के जीवन साथियों के बारे में अहम बातें

कलर्स टीवी पर आने वाला द कपिल शर्मा कॉमेडी शो इस दौर में छोटे पर्दे का सबसे बड़ा कॉमेडी शो है. लोग इसे हर शनिवार और रविवार को देखते हैं पर जमकर अपना मनोरंजन करते हैं. हम आपको बता दें कि शो में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आ चुके हैं , हर हफ्ते में नए गेस्ट आते रहते हैं. लेकिन आप इन कॉमेडी स्टार्स की पर्सनल लाइफ को बहुत कम ही जानते होंगे. हम आपको बताते हैं कि आखिर कपिल के शो में आने वाली सितारों को पर्सनल लाइफ पार्टनर कौन है..

इस शो के होस्ट कपिल शर्मा आज के दौर में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है. इन्हें कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम मिल चुका है. कपिल शर्मा ने अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी से शादी की. यह दो बच्चों के माता-पिता है. उन्होंने दिसंबर 2018 में पंजाब में शादी की थी.

इस शो के एक अन्य महत्वपूर्ण एक अन्य महत्वपूर्ण कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा पिछले कई सालों से शादी के रिश्ते बने हुए हैं. दोनों का रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था लेकिन दोनों के गाड़ी प्यार पर जाकर खत्म हुई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों को साल 2006 में आई फिल्म पप्पू पास हो गया कि शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सन 2013 महीनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और वहीं दोनों सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने.

हम आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो में चंदू चायवाला का रोल करने वाले कॉमेडियन चंदन की पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है, और दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. यह कपल एक बेटी के माता-पिता भी है. आपको बता दें कि चंदू कपिल के बचपन के दोस्त भी है.

कपिल शर्मा के शो में बच्चा यादव जैसे कई अलग-अलग किरदार करने वाले कीकू शर्मा जो कि एक अपने आप में मशहूर कॉमेडियन एवं एक्टर है वह भी कई सालों से कपिल के साथ जुड़े हुए हैं. इनकी शादी प्रियंका शारदा से साल 2000 में हुई थी. उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर ही रहती है. कपल दो बेटों के माता पिता है.

कॉमेडियन भारती सिंह टीवी टीवी जगत का मशहूर चेहरा है और छोटे पर्दे पर सालों से काम कर रही है. किसी शो को होस्ट करने से लेकर बड़े-बड़े कॉमेडी शो करने के लिए भारती सिंह को जाना जाता है. उन्होंने 2017 में मशहूर राइट हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी.

कॉमेडी कॉमेडियन सुदेश लहरी सालों से टीवी पर काम कर रहे है. करोना के बाद जब कपिल शर्मा ने अपने शो का दूसरा सीजन लाया तो कॉमेडी सुदेश लहरी को भी अपने शो में मौका दिया सुदेश लहरी के पत्नी का नाम ममता है. यहकपल्स दो बच्चों के माता-पिता हैं.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …