मणिपुर के इस वकील ने अपने शादी के लिए बनवाए ऐसे कार्ड सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट के कारण जमकर हो रहे वायरल

आजकल भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर डांस के एवं शादियों के अनेकों अनोखे वीडियो वायरल होते हुए देखे जा सकते हैं. हर कपल अपनी शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार पूरा समर्थ एवं कोशिश करते हैं. कोई धमाकेदार एंट्री करता है, कोई बढ़िया म्यूजिक बढ़िया शादी का कार्ड छपवा आता है.

इसी कड़ी में एक बहुत ही अलग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसके वायरल होने की वजह इसका कंटेंट है जिसे लोग देखकर काफी मजे भी ले रहे हैं और खूब इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं.

शादी के कार्ड का थीम, भारतीय संविधान की थीम पर रखा गया है. आमतौर पर आपने देखा होगा कि शादी कार्ड में मामलों के विवाह में शामिल होने की अपील की जाती है, लेकिन इस कार्ड में बिल्कुल उल्टा है. आइए आपको बताते हैं कि इस कार्ड में आखिर ऐसा क्या है जो यह सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है-

अपनी शादी को अलग और यादगार बनाने के लिए वकील ने संविधान थीम वाला शादी का कार्ड छपवाया है. शादी के इस निमंत्रण पत्र में विवाह से संबंधित कानूनों और अधिकारों के बारे में भी लिखा गया है. वहीं न्याय के तराजू के दोनों ओर दूल्हा और दुल्हन के नाम लिखे गए हैं.

इस कार्ड को पढ़कर लोग हैरान हैं. अपनी शादी के इस कार्ड में वकील ने लिखवाया है कि- ‘विवाह का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक घटक है। मेरे लिए इस मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर 2021 को है.’ आगे कार्ड में वकील ने लिखवाया है कि- ‘मैं आप सब से अपील करता हूं कि अनुच्छेद 19 (i) (B) (शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के इकट्ठा होने का अधिकार) के तहत उपस्थित हों और अपना आशीर्वाद दें.’

सिर्फ यही नहीं कार्ड में ये भी लिखा गया है कि जब वकीलों की शादी होती है तो वे हां नहीं कहते हैं, बल्कि कहते हैं, ‘हम नियम और शर्तों को स्वीकार करते हैं। अब ये अनोखा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्ड को पढ़कर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *