हेमा मालिनी ने कुछ यूं बयां किया था अपनी शादीशुदा जीवन का दर्द, इन बातों का होने हमेशा रहता है दुख

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र पिछले 41 सालों से पति और पत्नी है. दोनों की शादी 1980 में हुई थी. धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. हेमा मालिनी धर्मेंद्र को लेकर एक इंटरव्यू में बहुत सी बातें कही थी. जिसका कुछ अंश हम आपको आप बता रहे हैं-

साल 2018 में ‘नेशनल हेराल्ड’ को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या वह अपनी लाइफ में खुश है.? तो एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं नहीं कहूंगी सब कुछ परफेक्ट है. हर व्यक्ति को हमेशा सब कुछ अपनी लाइफ से नहीं मिलता है,जब एक इंसान यंग होता है तो एक परफेक्ट लाइफ के सपने देखता है इसका कोई वजूद ही नहीं होता है.’

हेमा मालिनी ने इसी कड़ी में आगे कहा कि मुझे वह सब कुछ नहीं मिला जो मुझे चाहिए था लेकिन मैंने जो चीज मेरे पास नहीं उसे कभी मिस करने का खुद को मौका भी नहीं दिया. मेरे पास 2 बेटियां थी मैंने अपनी जिंदगी के 30 साल अपनी दोनों बेटियों और अपने के साथ जिए हैं, उनको स्कूल ले जाना उनका होमवर्क देखना, उनके बाल बनाना, उनके नखरे झेलना इन सब के बाद जब मैं आज मेरी दोनों बेटियां जब बड़ी हो चुकी हैं तो मैं जब पीछे मुड़कर देखती हूं और सोचती हो कि अरे मैंने कितना कुछ मिस कर दिया.

धर्मेंद्र की गैर मौजूदगी को लेकर हेमा मालिनी ने बताया था कि शायद मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्सपेक्ट की थी मैंने सोचा था कि हम अक्सर साथ रहेंगे मुझे अब तक वह कमी महसूस नहीं हुई जब मेरी शादी हुई तो मुझे लगा कि हमें ऐसे अरेंजमेंट में आ जाएंगे जो हमको सूट करेगा लेकिन नहीं हुई कोई बात नहीं.

हेमा मालिनी का कहना है कि, ” मैंने स्थिति एक्स्पेट की। मुझे मेरी बेटियां मिलीं। उनके पास देखने के लिए कई सारी प्रॉब्लम्स हैं। बतौर एक व्यक्ति मुझे पछतावा है, लेकिन वो मुझे पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनकी मेरे लिए फीलिंग्स के बारे में सोचती हूं, तो सब कुछ सही लगता है, यहां तक उनकी गैरमौजूदगी भी।”

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *