Vodafone-idea और Airtel के बाद अब JIO के दाम भी आसमानो पर, लोग बोले- चार्ज 5g का स्पीड 2g की

After Vodafone-idea and Airtel, Jio now increased the tariff plan: Vodafone-idea और Airtel के बाद अब देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने भी रविवार को अपने प्रीपेड टैरिफ प्लानो (Telecom Terrif Plan) में 21% की बढ़ोतरी करने से जुड़ा हुआ एक ऐलान कर दिया करें और यह वृद्धि अगले महीने से अमल में भी आ जाएगी! यह सब उन ग्राहकों को एक बड़ा झटका भी है जो कि अभी तक अपने 149 या 199 के प्लान से संतुष्ट थे तो अब उनको लगभग अपने प्लान का 21% ज्यादा देना पड़ेगा!

वैसे तो इस प्लान के दाम में इजाफा करने के बावजूद भी JIO कंपनी ने कीमती Vodafone-idea और Airtel से कम ही रख दी है जिसके बाद अब यह भी माना जा रहा है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में कीमत को लेकर भी प्रतियोगिता जारी रहेगी! हालांकि जिस प्रकार Vodafone-idea और Airtel ने अपने टैरिफ प्लान महंगे किए वहीं दूसरी ओर जिओ की तरफ से भी यह प्लान महंगी किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की नाराजगी देखी जा रही है!

सोशल मीडिया ने इसे डिजिटल डकैती भी करा दे दिया है और लोग पूछने भी लग गए हैं कि कंपनियां अब पैसे 5G के हिसाब से ले रखी है तब वह स्पीड 2G वाली क्यों मुहैया करा रही है? यहां देखें सोशल मीडिया पर किस प्रकार टेलीकॉम कंपनी के रेट बढ़ाने को लेकर बातें चल रही है!

https://twitter.com/ashutosh_sri8/status/1465168443297071106

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *