जैतून का पेड़ जो कि अपने कई गुणों के लिए जाना जाता है अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के घर की शोभा बढ़ाने वाला है दरअसल शुभ माने जाने वाले 200 साल पुराने इस जैतून के पेड़ को अंबानी अपने घर में गार्डन में लगाने की तैयारी कर रहे हैं! खबर तो यह है कि मुकेश अंबानी के जामनगर वाले बंगले में जल्द ही दो दुर्लभ जैतून के पेड़ लगाए जाएंगे इनको आंध्र प्रदेश की 1 वर्षीय में विकसित किया गया है वहीं सालों पुराने जैतून के पेड़ को लगभग 3 साल पहले स्पेन से आंध्र प्रदेश के गौतमी नर्सरी में लाया गया था तो वहीं बुधवार को इन दोनों बड़े पेड़ों को एक ट्रक पर लादकर गुजरात भेज दिया गया!
अब जानकारी तो ऐसी आ रही है कि यह पेड़ गुजरात के जामनगर में स्थित मुकेश अंबानी के घर के गार्डन की शोभा बढ़ाने वाले हैं इस दौरान इन ट्रकों को 5 दिन का सफर भी करना पड़ेगा! वही पेड़ों को लाने के खर्च पर ऐसे तो नर्सरी में कुछ नहीं बताया लेकिन सूत्रों की मानी जाए तो मुकेश अंबानी ने दो जैतून के पेड़ों पर लगभग ₹85 लाख खर्च कर दिए! टाइम्स ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ही पेड़ों की आयु 170 से 200 साल के बीच की बताई जा रही है वहीं गौतमी नर्सरी के मालिक ने कहा है कि यह पेड़ काफी पुराने हैं और बड़े पॉलिथीन बैग में रखे हैं इसको ले जाते समय तक की अधिकतम स्पीड 30 किलोमीटर से अधिक बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए अनुमान तो यह है कि यह पेड़ 29 नवंबर तक गुजरात के जामनगर पहुंच जाएंगे!
नर्सरी के मालिक ने बताया है कि उन्होंने 1 साल पहले ही स्पेन पेड़ों का आया था इसके बाद स्थानीय वातावरण के अनुकूल होने के लिए इसको नर्सरी में रखा गया था वही इतने सालों पुरानी अब भारतीय वातावरण के अनुकूल हो गए तब इनको बिक्री के लिए रखा गया है इसके बाद इन पेड़ों के बारे में पता चलने के बाद खुद रिलायंस इंडस्ट्री के कुछ अधिकारियों ने नर्सरी से संपर्क किया है और इनको खरीद लिया है!