बॉबी देओल को इस सीरीज में देखना मंजूर नही था उनकी मां को…बेटे को इस तरह देख धर्मेंद्र के तो टूट ही गए दिल….

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई तरह के किरदार निभा चुके ऐक्टर बॉबी देओल ने कुछ समय से अलग तरह के रोल्स प्ले करना शुरू कर दिया है। लेकिन सूत्रों की माने तो, उनके हालिया इंटरव्यू में बॉबी ने खुलासा किया कि उनके विलेन के कैरेक्टर ने उनकी मां प्रकाश कौर और पिता धर्मेंद्र को काफी चिंतित कर दिया था।

इंटरव्यू के दौरान बया की अपनी मां की नाराज़गी…


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,ऐक्टर ने कहा, “पापा मुझे मिले आश्रम के बाद। मैंने बोला ‘पापा आपने देखा?’ वो बोलते हैं- ‘बेटा, मैं तुझे ऐसे नहीं देख सकता। मैं समझता हूं कि तू अभिनेता है, मैं भी चाहता था कि अलग चरित्र करूं।” तब धर्मेंद्र ने बॉबी को बताया कि कैसे उनकी मां विलेन की भूमिका निभाने के लिए उनसे नाराज थीं। उन्होंने कहा- “आधे में आ गयी और घर आई तो मुझे डांटा कि तूने ऐसा रोल कैसे प्ले किया।” ऐक्टर ने कहा कि कोई भी मां अपने बच्चे को विलेन के रूप में नहीं देख सकती है और उनकी अपनी मां प्रकाश कौर को यह मंजूर नहीं था।

धर्मेंद्र के साथ हुआ कुछ ऐसा…..

बता दे कि,जब धर्मेंद्र भी कुछ ऐसी ही विलेन वाली अभिनय करने वाले थे तब उनको अपनी मां के साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ था, जो उनकी एक फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए उन पर भड़क गई थीं। बॉबी ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को बताया कि उन्हें याद नहीं है कि यह कौन सी फिल्म थी, लेकिन उनकी दादी ने ट्रायल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म से बाहर निकलने के बाद धर्मेंद्र को डांटा था।

जल्द ही इस फिल्म में आएंगे नजर…

बॉबी देओल की वर्कफ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी के अलावा अक्षय कुमार और कृति सेनन भी हैं। इससे पहले बॉबी सीरीज आश्रम में नजर आ चुके हैं। इस सीरीज ने आते ही धमाल मचा दिया था। आश्रम में बॉबी ने बाबा निराला की भूमिका निभाई थी। आश्रम की अब तक दो सीरीज आ चुकी है।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …