संपूर्ण भारतवर्ष में हिजाब का मामला सुर्खियों में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुस्कान का नाम की एक लड़की ” अल्लाह हू अकबर” के नारे लगाते नजर आ रही हैं. बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने मुस्कान की तारीफ की है तो वहीं दूसरी और कुछ लोग मुस्कान की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया के कुछ पोस्ट पर दावा किया जा रहा है सलमान खान और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस लड़की को करोड़ों रुपए बतौर इनाम दिए हैं वहीं दूसरी ओर तुर्की की सरकार भी मुस्कान खान को इनाम देने की बात कर रही है. बात करें सोशल मीडिया के पोस्ट की तो कहा जा रहा है कि सलमान और आमिर मिलकर मुस्कान खान को तीन करोड़ रुपए दिए हैं और वहीं दूसरी ओर तुर्की सरकार ने मुस्कान को दो करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है.
साथ ही यह भी बता दें कि कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया गया है कि यह खबरें झूठी है और तुर्की सरकार ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है और वही सलमान खान और आमिर खान ने भी मुस्कान खान को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के दबंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अभी तक हिजाब विवाद पर अपना कोई बयान या टिप्पणी मीडिया के सामने नहीं दिया है.
बताते चलें कि जावेद अख्तर साहब ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए बड़ी निंदा की है और कहा है कि वह हिजाब या बुर्का के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है और वह कह रहे हैं कि क्या यही तरीका है कि हम अपनी मर्दानगी दिखा सकें. उन्होंने अफसोस करते हुए कहा है कि यह जो भीड़ है वह लड़कियों के छोटे से समूह को धमका रही है और डरा रही है जिसके खिलाफ वह कड़ी निंदा करते हैं. बताते चलें यह पूरा मामला कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पहनने की वजह से छात्रों को क्लास में नहीं घुसने दिया गया था और उसके बाद यह मामला आगे बढ़ गया.