Shiv Sena called Owaisi the BJP’s “undergarments”: शिवसेना ने सोमवार को ओवैसी (Owaisi) पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा की सफल यात्रा के पर्दे के पीछे के सूत्रधार हैं. इतना ही नहीं शिव सेना ने ओवैसी को बीजेपी का “अंडरगारमेंट“ तक कह दिया यह है.
बता दें कि शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी से पूछा कि क्या सत्ताधारी पार्टी की राजनीति बिना पाकिस्तान का नाम लिया आगे नहीं बढ़ सकती. शिवसेना ने आगे कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी की सफल यात्रा के परदे के पीछे के सूत्रधार असदुद्दीन ओवैसी हैं. यही कारण है कि उनकी पार्टी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. राज्य में जाति और धार्मिक दुश्मनी पैदा करने की पूरी तैयारी है.”
आगे शिवसेना ने सामना में कहा कि, “दो दिन पहले, प्रयागराज से लखनऊ जाते समय रास्ते में ओवैसी के समर्थक जमा हो गए और उन्होंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad In Owaisi Rally) के नारे लगाए. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में ऐसे मामले सामने नहीं आए. अब राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ओवैसी पहुंचे हैं. वह भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. अपने निरंकुश समर्थकों को भड़काते हैं और फिर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया जाता है.”
गौरतलब है कि पार्टी ने आगे दावा किया कि,”ओवैसी ने पश्चिम बंगाल और बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तमाम सांप्रदायिक विभाजन करने की भी कोशिश की थी. संपादकीय में कहा कि अगर ओवैसी कटता पर नहीं कूदे होते तो बिहार में सत्ता की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में ही होती लेकिन एक बार इस व्यापारिक नीति ने वोट बांटने और कट्टरता का सहारा लेकर जीत हासिल करने का फैसला ले लिया तो क्या ही किया जा सकता है.’
बता दें कि हाल ही में शिवसेना ने अमित शाह से बैठक की थी और उनसे कई तरह के सलाह मशविरा किए थे. दूसरी ओर 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं और इसी दौरान वह 3 दिन के उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरे के बीच उनके कुछ समर्थकों ने बीच रास्ते में गाड़ी रुकवा कर पाकिस्तान जिंदाबाद और ओवैसी जिंदाबाद के नारे लगा दिए जिस पर शिवसेना ने इतना बड़ा कटाक्ष किया है.