आतंकी हाफिज सईद के घर हुआ धमाका तो पाकिस्तान बोला- रॉ ने करवा दिया, भारत ने दिया जवाब

Pakistan said – RAW got it done: पिछले महीने पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के घर के बाहर हुए कार धमाके को लेकर पाकिस्तान ने भारत (India) पर आरोप लगाया था जिसका जवाब भारत ने गुरुवार को दिया है भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Raw) पर हमला कराने के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने पूरी तरह से बकवास करार दिया है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के खिलाफ यह पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि,’पाकिस्तान अपना घर ठीक करने पर ध्यान दे और अपनी जमीन से निकलने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वनीय और प्रमाणिक कार्रवाई करे.’ उन्होंने कहा कि ‘जब आतंकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की साख से अवगत है.’

वहीं दूसरी ओर रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहित युसूफ ने आरोप लगाया था कि लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर हुए कार के धमाके के पीछे पूरी तरह से भारत का हाथ है यह भारत की पूरे दुनिया के सामने पाकिस्तान की छवि खराब करने का षड्यंत्र है गौरतलब है कि हाफिज सईद 2008 में मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और जमात-उद-दावा का भी प्रमुख है. इस हमले में तीन लोग मारे गए थे और 24 लोग घायल हो गए थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की शुरू से या रणनीति रही है कि उसके घर में कुछ भी हो तो वह बिना सोचे समझे और बिना किसी सबूत के भारत पर लांछन लगाकर भारत की विश्व पटल पर छवि खराब करने की कोशिश करता रहता है. इस बार उसने हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट को लेकर भारत के बारे में कहा है जिसका भारत में करारा जवाब दिया है.

अब देखना यह है कि पाकिस्तान कब से संयुक्त राष्ट्र सभा में उठाता है और दया की भीख मांगता है. क्योंकि भारत से किसी भी बात को लेकर वह स्वयं राष्ट्र सभा ही दौड़ लगा देता है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *