मोदी सरकार आने से पहले लाइन में लगकर गैस सिलेंडर लेना किसे याद नहीं होगा? धुप में, बारिश में, ठंड में, गर्मी में आपको जब भी सिलेंडर चाहिए लाइन में लग कर लेलो अन्यथा हफ़्तों घर आने का इंतजार करो. मोदी सरकार आने के कुछ हफ्ते बाद ही यह व्यवस्था बदल कर 72 घंटों में होम डिलीवरी का काम शुरू कर दिया गया.
यानी आप आज सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको अगले 72 घंटों में सिलेंडर प्राप्त हो जाएगा, लाइन में लगकर सिलेंडर लेना तो काफी लोग भूल ही चुके हैं. ऐसे में अब सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने LPG तत्काल सेवा शुरू करने जा रही हैं. इस तत्काल सेवा के माध्यम से आप अगर सुबह 9 से शाम 4 तक अपना सिलेंडर तत्काल में बुक करते हैं तो आपको अगले आधे घंटे से एक घंटे के बीच आपके घर या दूकान पर सिलेंडर पहुंचा दिया जाएगा.
IOC का ये प्रयास केंद्र सरकार के ‘Ease of Living’ के स्टैण्डर्ड में सुधार करने के लिए हैं. IOC के अधिकारीयों का कहना है की सबसे पहले हर राज्य को एक जिला हमने सुनिश्चित कर बताना होगा की कहाँ इस तत्काल सेवा को शुरू किया जाए. जिसके बाद हम कुछ महीनों या फिर 1-2 साल तक पुरे देश के प्रत्येक राज्यों के जिलों में इस सुविधा को शुरू कर देंगे.
देश में कुल 28 करोड़ परिवार LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अकेले Indane के पास ही 14 करोड़ परिवार ग्राहक के रूप में मजूद हैं. बताया जा रहा है की 1 फरवरी से इस सुविधा को शुरू किया जाएगा और इस सर्विस को कंपनी Tatkal LPG सेवा या ‘Single Day Delivery Service’ का नाम देगी.
ग्राहक को इस सेवा को प्राप्त करने के लिए कुछ शुल्क अदा करना होगा, कंपनी का कहना है की हम वैसे तो 48 से 72 घंटों के बीच में सिलेंडर ग्राहक तक पहुंचा ही देते हैं, लेकिन अगर किसी को तत्काल गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ जाए यह स्कीम सिर्फ उन लोगों के लिए ही हैं, अगर अतिरिक्त शुल्क न हो तो सभी Tatkal LPG Book करना शुरू कर देंगे. इस सुविधा के लिए एक Delivery Boy एक वक़्त पर एक घर के लिए ही रवाना किया जाएगा जैसे की Pizza Delivery होती हैं.