citizenship amendment law Support Hyderabad: जहां देश में एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर विरोध चल रहा है वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग इस कानून का समर्थन भी कर रहे हैं! अब मामला हैदराबाद में सामने आया है, वह हैदराबाद जो असादुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है वहां पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आवाज बुलंद होने लगी है! जिसके चलते लोगों ने सड़कों पर उतर कर इस कानून का समर्थन किया! मिली जानकारी के अनुसार एक स्थानीय संगठन द्वारा हैदराबाद में नागरिकता कानून के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई! रैली के दौरान नारेबाजी हुई जिसमें नारे लगे कि देश के गद्दारों को, गोली मारो … को!
मिली हुई जानकारी के चलते नागरिकता कानून के समर्थन में यह रैली अखंड भारत संघर्ष समिति द्वारा बीते रविवार शाम को निकाली गई थी! इस कार्यक्रम के अंत में एक वक्ता के द्वारा नारेबाजी की गई जिसके बाद सिटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है! स्थानीय मीडिया चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, रैली में शामिल एक समूह “देश के गद्दारों को, गोली मारो … को” के नारे लगा रहा था! इसके साथ-साथ रैली में मौजूद समूह ने भारत माता की जय, हम CAA कानून के साथ, जैसे नारेबाजी भी की!
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रैली के अंत में हुई नारेबाजी के संबंध में हम कानूनी राय ले रहे हैं! सारे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी हुई थी! जिसमें हमने फुटेज जमा करने शुरू कर दिए हैं! जिनसे हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या नारेबाजी में किसी तरह का उल्लंघन हुआ है भी या नहीं!