27 अक्टूबर को सुहागिनें नहीं कर पाएंगी व्रत का उद्यापन, पीछे है यह वजह

Karwa Chautha 2018 Suhaginen able 27 October light fast behind reason : आप सभी जानते ही होंगे की करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है ! कही कही जहह पर कुवारी लड़किया भी इस व्रत को करती है !

Karwa Chautha 2018 Suhaginen able 27 October light fast behind reason : 

जानकारी के लिए बता दे की इस साल करवा चौथ 27 अक्टूबर यानी शनिवार को है ! ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल ने बताया कि कार्तिक चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का व्रत किया जाता है ! इस बार करवाचौथ पर शुक्र पश्चिम में अस्त रहेगा। शुक्र 16 अक्टूबर मंगलवार शाम 5 बजे बजकर 53 मिनट पर अस्त होगा।

किसी ज्योत्षी ने बताया है की इस वक्त शुभ कार्य वर्जित होते है ! बता दे की करवा चौथ में सास या नन्द को सरगी और उपहार देने की प्रथा है ! कही कही पति पत्नी आपस में भी उपहार देते है ! शुक्र अस्त होने के कारण नव विवाहित महिलाएं और जिनकी सगाई हो गई है ! ऐसी युवतियां 16 अक्टूबर शाम 5 बजकर 53 मिनट से पहले ये उपहार खरीद सकती हैं।

उसके बाद 27 अक्टूबर करवा चौथ का पूजन कर ये उपहार दे सकती है ! इतना ही नहीं करवा चौथ का सामान भी महिलाएं 16 अक्टूबर से पहले खरीद ले ! 27 अक्टूबर को चंद्र दर्शन रात करीब 8 बजकर 2 मिनट पर होंगे।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस साल करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त एक घंटे 20 मिनट का है ! यानी शादी को 5.36 मिनट और 6.54 तक ही मुहूर्त है ! करवा चौथ के दिन ही संकष्टी चतुर्थी भी है। संकष्टी चतुर्थी भगवान् गणेश की आराधना के लिए सबसे उत्तम दिनों में से एक मानी जाती है !

और देखे –जानिए सभी एलपीजी गैस के सिलेंडर का रंग लाल ही क्यों होता है ?

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …