Breaking : राजस्थान में बीजेपी को बैठे बिठाये मिल गई खुशी.. वजह ऐसी कि कांग्रेसी नेताओं पर तरस आयेगा !

Congress Win Rajistan Election CM Mystery: देश भर में Politics को लेकर तो हररोज कोई ना कोई युद्ध चिढ़ता ही रहता है! अब बारी है राजस्थान की! इस समय कांग्रेसी नेताओं में एक ऐसी बात को लेकर घमासान मचा है कि बीजेपी के नेता गोलगप्पे खा-खा कर मजे ले रहे हैं! कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत क्या, सीपी जोशी और सचिन पायलट तक ऐसी खींचतान मचाये हुए हैं कि कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय को सभी नेताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी देकर रोकना पड़ रहा है!

Rahul Says Governor

Congress Win Rajistan Election CM Mystery-

अब चलो नेताओ को एक युद्ध लड़ना है आपस में, जिसक लिए अब इन के समर्थन भी मैदान भी उतर चुके! अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं ताकि उनका नेता ही जीत सके! जैसे की हर एक चुनाव प्रसार के समय हम लोगो को देखना पड़ता है! हालांकि इस धमाचौकड़ी में वह ये भूलते जा रहे हैं कि जनता सबसे ऊपर है जैसा वह चाहेगी वैसा ही होगा! आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला!

CM बनने के लिए कांग्रेसी नेताओं में मची होड़

वैसे तो आप लोग जानते ही है मोदी सरकार के बाद जैसे CONG का तो तुपड़ा सा साफ़ होता रहा है! यही हाल अब राजस्तान में भी Congress का दिखाई दे रहा है, इस समय मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है! दरअसल बात कुछ इस प्रकार की है congress राजस्थान राज्य में सत्ता वापसी कर सकती है! फिर क्या पार्टी में भेड़-बकरी की तरह CM बनने को लेकर ऐसी खींचतान शुरु हो गई कि नेता एक-दूसरे पर भारी पड़ने लगे मामला बढ़ता देख पार्टी को अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी देनी पड़ी!

दरअसल, Congress का कहना है कि पार्टी में चुनाव पूर्व CM का चेहरा घोषित करने की परंपरा नही है! लेकिन अशोक गहलोत, सीपी जोशी और सचिन पायलट की मुख्यमंत्री बनने के ख्वाहिश रोके नही रुक रही है! और यही सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है!

CM पद बना पार्टी में कलेश की वजह

अगर Congres पार्टी जीतती है तो किसके सिर बंधेगा सेहरा! इसको लेकर ऊपर से नीचे तक के सभी नेता ‘भोकलाये’ हैं! सीधे लफ्जो में वजह है कांग्रेस के बड़े नेताओं में CM बनने की चाहत! राज्य में अशोक गहलोत सबसे लोकप्रिय नेता हैं तो सचिन पायलट भी कुछ कम नही है! एक शेर तो दूसरा सवा शेर! अशोक गहलोत दोहरी pOLITICS खेलते दिख रहे है! एक तरफ बोलते है सचिन पायलट पार्टी का चेहरा हैं लेकिन फिर वह इसका खंडन करते हुए कहते हैं! कि पार्टी आलाकमान जिसको चाहेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा!

बड़े नेताओं के समर्थक हो रहे लामबंद

पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया गहलोत को CM का चेहरा घोषित करने की मांग कर मामले को और तूल दे दिया तो अब पायलट खेमे ने इसकी शिकायत का CONG अलाकमान से कर दी है. पायलट समर्थक और जयपुर से CONG अध्य़क्ष प्रताप सिंह खाचरियावास प्रदेश के उपचुनावों में जीत का श्रेय सचिन पायलट को दे रहे हैं. सचिन पायलट भी इशारों में गहलोत पर हमला बोल रहे हैं कि पार्टी ने बड़े नेताओं को बहुत कुछ दिया और अब उन्हें लालच छोड़कर पार्टी की सेवा में लग जाना चाहिए.

सीपी जोशी भी राज्य़ की राजनीति में जोर-शोर से ताल ठोंक रहे हैं. पूर्व मंत्री उदयलाल अंजना ने खुलेआम सीपी जोशी को सीएम का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है. इन सब से परेशान होकर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने सभी नेताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर कोई कुछ नही बोलेगा.

उधर जिस तरह से पार्टी के नेता एक-दूसरे की टोपी उछालने में लगे हुए हैं उससे कांग्रेस पार्टी के आम कार्यकर्ता भी डरे हुए हैं कि चुनाव में कहीं पिछले साल की तरह मुंह की न खानी पड़ जाय.

आपसे एक सीधा सवाल

CONG में मची इस तरह की खींचतान के बारे में आपकी क्या राय है?

और देखे – ये SP पार्टी का दिग्गज नेता जुड़ने जा रहे हैं बीजेपी से? CM योगी से दूसरी दफा की मुलाकात और अब जनता को…

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …