सपना चौधरी अब राजनीति में धमाल मचाने को तैयार, इस पार्टी के लिए करेंगी प्रचार..

Sapna choudhary join political party: मशहूर Haryanavi लोक कलाकार Sapna Chaudhary पर्दे की दुनिया में धूम मचाने के बाद अब राजनीति में भी अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं. Sapna Congress के लिए प्रचार करना चाहती हैं.

Sapna choudhary join political party

शुक्रवार को दिल्ली स्थित Congress मुख्यालय पहुंची और वहां मौजूद नेताओं से मुलाकात की. Congress मुख्यालय पहुंची सपना ने बताया कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बहुत प्रभावित है और आने वाले समय में वह Party के लिए प्रचार कर सकती हैं.

 

Sapna choudhary join political party

मैं उनसे मिलने आई थी लेकिन उनसे नहीं मिल पाई

Sapna choudhary join political party

Congress मुख्यालय पहुंचने के बाद Sapna Chaudhary ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं. मैं उनसे मिलने आई थी लेकिन उनसे नहीं मिल पाई. आने वाले समय में मैं उनसे जरूर मिलूंगी.’

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि सपना चौधरी

Sapna choudhary join political party

यह पूछे जाने पर कि क्या वह Congress में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी. मैं Party के लिए प्रचार कर सकती हूं.’ Congress के एक पदाधिकारी ने कहा कि Sapna Chaudhary ने Party के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है.

Sapna choudhary join political party

वह Congress से प्रभावित हैं और खासकर हरियाणा में Party बढ़ते Graph को वह भी महसूस कर रही हैं. Party सूत्रों के मुताबिक, Sapna Chaudhary को हरियाणा में Congress के चुनाव-प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसी कुछ फिल्मों

Sapna choudhary join political party

Sapna Chaudhary एक Haryanvi singer, Dancer और actress है. वह TV Reality Show Big Boss-11 में भी हिस्सा ले चुकी हैं और Sapna Chaudhary ने नानू की जानू, भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसी कुछ फिल्मों में Item सॉंग भी किए हैं. ‘आंख्या का काजल’ गाने से सपना को एक नई पहचान मिली है.

Indian railway 90 percent trains run timeअभी-अभी: रेलवे द्वार लिया गया बड़ा फैसला, लोगों ने ली राहत की सांस

 

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …