लोगो की हैवानियत सामने आई, जब इस आर्टिस्ट ने 6 घंटे के लिए लोगों को अपने साथ कुछ भी करने की छूट दी !

Marina Abramovich Performance: मरीना अब्रामोविच एक परफॉरमेंस आर्टिस्ट (Performance Artist) हैं. जोकि यूगोस्लाविया से हैं. इनका काम बहुत ही अनोखा है. क्योंकि इनकी Performance में ऐसा नहीं होता कि ये किसी स्टेज पर हों, और बाकी लोग इन्हें देख या सुन रहे हों. इनकी परफॉरमेंस (Performance) ये ध्यान में रखते हुए की जातीं हैं कि वहां मौजूद सभी लोग इसका हिस्सा हों. कि वो मात्र परफॉरमेंस का भोग न करें, बल्कि खुद भी उसमें भाग लें.

Marina Abramovich Performance-

मरीना को Perform करते हुए 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. परफॉरमेंस ART की दुनिया में इन्हें ‘बड़ी अम्मा’ कहा जाता है. क्योंकि इनकी परफॉरमेंस आपको खुद को टटोलने, अपने दर्द, दुख, अपने शरीर से बात करने पर मजबूर करती है. बिलकुल चुप रहकर की गई इनकी Performance लोगों को खुद से ही परिचित करवाती है.

कहते हैं जीवन में मुश्किलें हों तो सबसे सुंदर कला को जन्म मिलता है. सबसे सुंदर कविताएं (Poems) रची जाती हैं. मरीना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मां और पिता में बनती नहीं थी. बचपन में मां खूब पीटा करती थीं. शरीर और दिमाग को इतना कुचला गया, कि उसमें कला के कीटाणुओं (Insects) ने जन्म ले लिया.

और देखें –

यहाँ मुस्लिम हैं भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त, बरसों से करते आ रहे हैं शिव जी की पूजा

बड़े होकर फाइन ARTS की ट्रेनिंग ली. फिर परफॉरमेंस करने लगीं. मूक, चेहरे पर दृढ़ता, आंखों में कठोरता मिश्रित दर्द.

मरीना ने रिदम नाम से कई परफॉरमेंस (Performance) दीं. इसमें से इनकी कुछ परफॉरमेंस हमेशा याद रखी गईं. ऐसी ही एक परफॉरमेंस थी रिदम जीरो.

इटली के नेपल्स शहर (Naples City, Italy) में हुई इस परफॉरमेंस को लोग आज भी याद रखते हैं. परफॉरमेंस साल 1974 में हुई थी. मरीना इसके बारे में आज भी बात करती हुई देखी जाती हैं. 6 घंटे चली इस परफॉरमेंस (Performance) में मरीना ने कुछ भी नहीं किया था.

वो सारे कपड़े उतारकर बस खड़ी रहीं. पास में एक टेबल (Table) था. टेबल पर 72 चीजें रखी हुई थीं. वहां आए लोगों को उन 72 चीजों में अपनी पसंद की चीज से मरीना के साथ कुछ भी करना था. Marina ने लिखा था कि उनके साथ जो भी कुछ होता है, उसकी जिम्मेदारी वो खुद लेंगी.

इस परफॉरमेंस में कोई Stage नहीं था. उनका लक्ष्य बस इतना था: वो देखना चाहती थीं कि ऐसी स्थिति में Public किस हद तक जा सकती है.

निर्देश ऐसे थे:

टेबल पर 72 चीजें हैं. लोग इनमें से कितनी भी चीजें मेरे (Marina) ऊपर इस्तेमाल कर सकते हैं.

मैं इस परफॉरमेंस की वस्तु हूं.

इस दौरान जो भी होगा उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी.

Time: 6 घंटे (शाम 8 से रात 2 बजे तक)

पहले तो उनके करीब केवल Photograph आए. फिर लोग आने शुरू हो गए. पहले तो केवल उन्हें देखते रहे.

कुछ ने उन्हें हिलाया-डुलाया. हाथ-पांव हिलाए. उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर खड़ा कर दिया.

फिर लोग Table की ओर बढे.

टेबल पर सुंदर वस्तुओं से लेकर खतरनाक वस्तुएं थीं. पंख और फूल थे. ब्लेड (Blade), चाकू और बंदूक भी थे.

लोगों ने Marina के ऊपर चीजें टांग दीं. रस्सी से बांधा.

एक व्यक्ति ने उन्हें Blade से काट दिया.

एक और व्यक्ति ने उन्हें लोडेड बंदूक (Load pistil) खुद पर तानने के लिए कहा.

एक व्यक्ति ने उन्हें नग्न कर उनका शरीर जहां-तहां छुआ.

लोगों को इसपर भी सुकून नहीं पड़ा. उन्होंने मरीना के शरीर में कांटे भोंक दिए.

जब Performance ख़तम हुई, यानी 6 घंटे बाद, मरीना ने कमरे में चलना शुरू किया. हर एक व्यक्ति के पास गईं. आंखों में आंखें डालकर खड़ी हो गईं. वे लोग जो उनको कुछ देर पहले हैरेस (Hares) कर रहे थे, अब उनकी आंखों में भी नहीं देख पा रहे थे. मरीना ने उन्हें उनके अंदर का राक्षस दिखा दिया था.

Marina ने बाद में कहा,

‘इस परफॉरमेंस (Performance) ने ये बताया कि इंसानियत की सबसे बुरी चीज क्या है. लोग आपको असहाय पाकर आपको पीड़ा देने का एक भी मौका नहीं गंवाते. ये बताता है कि कितना आसान है किसी इंसान को वस्तु बनाकर उसके साथ बुरा बर्ताव करना. खासकर जब वो इंसान कमज़ोर हो, और लड़ने की शक्ति न रखता हो. इससे पता चलता है कि अगर लोगों को मौका मिले, उन्हें राक्षस (Devil) बनने में ज़रा भी वक़्त नहीं लगता.’

ये लोग कोई और नहीं, हम हैं. हम वही भीड़ हैं जो सड़क पर चलती लड़कियों के स्तन निचोड़ देती है. कूल्हे पकड़ लेती है. जो एक्सीडेंट (Accident) कर भाग जाती है. जो बेजुबान कुत्तों को मारकर जला देती है. जो पिटते हुए व्यक्ति का Video बनाकर मजे लेती है. जो लोगों की कमियों पर हंसती है. जो किसी पॉकेटमार (Thief) या शराबी को पा जाए तो पीट-पीटकर अधमरा कर देती है.

ये हम ही हैं, जो रात में चलती बस में लड़की का रेप कर उसकी योनि में रॉड घुसाकर उसके अंतड़ियों तक ज़ख़्मी कर देती है. और उसके दोस्त को पीटकर फेंक देती है.

हम वो लोग हैं, जो हिंसा करने के पहले एक पल भी नहीं सोचते. हम क्रूर हैं. और शायद हमें मरीना (Marina Abramovich) जैसी कोई स्त्री मिल जाए, तो हम उसका यौन उत्पीड़न कर उसके कच्चा खा जाएं.

और देखें –

Utter Pradesh Rape Newsएक और मासूम सी बच्ची रेप का शिकार, आरोपी की उम्र जानकार रह जायेंगे हक्के बक्के …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …