एक से बढ़कर एक स्कूटर, 57 हजार का एक्टिवा सिर्फ 24 हजार में जल्दी खरीदें..

scooter 57 thousand activa: आज के दौर में जिस तेजी से दोपहिया वाहनों की सेल बढ़ रही है, उसी रफ्तार से पुराने वाहन भी बेचे जा रहे हैं। खासकर युवा आजकल साल दो साल से ज्यादा कोई भी गाड़ी नहीं चलाना चाहते। ऐसे में वो अपनी गाड़ियां बेच देते हैं। अब अगर आप नया स्कूटर खरीदने की हालत में नहीं हैं तो सैकेंड हेंड स्कूटर मार्केट में जा सकते हैं जहां आपको आधे दामों पर अच्छी कंडीशन में कई स्कूटर्स मिल जाएंगे.

scooter 57 thousand activa

scooter 57 thousand activa

कोई भी आपको यहां पर बेवकूफ नहीं बना

हम आज आपको दो वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे जहां आप सेकेंड हेंड स्कूटर खरीद सकते हैं वो भी बिना किसी चिंता के। आप droom.in और स्कूटर 4सेल जैसी दो वेबसाइटों पर जाकर बेहतरीन ऑफर हासिल कर सकते हैं। खास बात ये है कि आपको यहां पर मिलने वाले स्कूटर पूरी जांच पड़ताल के बाद ही मिलेंगे। यानी कोई भी आपको यहां पर बेवकूफ नहीं बना सकता। यहां कोई व्यक्ति अगर अपना स्कूटर बेचता है तो कंपनी उस स्कूटर की पहले जांच करती है.

scooter 57 thousand activa

तमाम कंपनियों के स्कूटर बाजार में मौजूद हैं

उसके बाद ही कीमत तय कर उसे लिस्ट किया जाता है। एक और खास बात ये भी है कि आप भारत के किसी भी शहर में हों आपको अपने ही शहर में ये स्कूटर मिल जाएंगे। सीधे शब्दों में समझाएं तो दिल्ली के रहने वाले लोगों को दिल्ली में ही ये ऑफर मिल जाएंगे, जबकि कोलकाता के रहने वाले को कोलकाता में। वैसे तो तमाम कंपनियों के स्कूटर बाजार में मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्‍यादा डि‍मांड होंडा एक्‍टि‍वा के वि‍भि‍न्‍न मॉडल्‍स की है।

यहां आपको एक-दो साल पुराने मॉडल से 5-6 साल पुराने मॉडल भी मिल जाएंगे। होंडा एक्टिवा 125 सीसी की डिमांड यूज्ड मार्केट में भी सबसे ज्यादा है.

होंडा एक्‍टि‍वा 3जी की एक्‍स शोरूम

इस मॉडल की असल कीमत 57 से 61 हजार रुपए के बीच है, लेकिन आपको यहां बेहतरीन कंडीशन में ये स्कूटर 24 से 35 हजार रुपए में मिल जाएगा। खासकर ये स्कूटर ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 हजार किलोमीटर तक ही चले हुए हैं। इसी तरह होंडा एक्‍टि‍वा 3जी की एक्‍स शोरूम, दि‍लली की कीमत 50 हजार रुपए है। इन वेबसाइटों पर ये स्कूटर 24 से 35 हजार रुपए में मिल जाएगा। इनमें ज्यादातर 15 से 27 हजार किमी से ज्यादा नहीं चले होंगे.

scooter 57 thousand activa

हीरो के माइस्‍ट्रो स्‍कूटर की डि‍मांड

scooter 57 thousand activa

TVS का popular स्कूटर जूपिटर 110सीसी यहां आपको 24 से 30 हजार रुपए में मिल जाएगा। ये स्कूटर भी 10 से 20 हजार किमी ही चले हुए हैं। इसी तरह हीरो के माइस्‍ट्रो स्‍कूटर की डि‍मांड भी काफी अच्‍छी है। इसे भी यूज्‍ड मार्केट में कम दाम पर खरीदा जा सकता है। हालांकि‍, कंपनी अब केवल माइस्‍ट्रो ऐज को ही बेच रही है। हीरो माइस्ट्रो आपको 20 हजार से 35 हजार रुपए में मिल जाएगा और इनमें से ज्यादातर 12 से 15 हजार किमी ही चलें हैं.

और पढ़े: 500-500 रुपए में बिक रहा है आपका आधार कार्ड ! क्या ये हैं सरकार की सुरक्षा?

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …