Loan Waiver: सीएम बनते ही B.S येदियुरप्पा ने लिया बड़ा फैसला, कर्नाटक के लोगो में ख़ुशी का आलम ! B.S येदियुरप्पा ने राजभवन में आयोजित समारोह में ‘मोदी’! ‘मोदी’ के नारों के बीच ईश्वर और किसानों के नाम पर गुरुवार को Karnataka के CM पद की शपथ ली! मंगलवार को BJP के सबसे बड़ी party बनने लेकिन बहुमत से दूर रहने के साथ खंडित जनादेश से लेकर! अब तक नाटकीय घटनाओं की परिणति के लिए आयोजन स्थल तैयार किया गया! Governor वजुभाई वाला ने B.S येद्दियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई! उस समय B.S येद्दियुरप्पा ने ईश्वर और Karnataka के किसानों के नाम पर शपथ लेने का फैसला किया! शपथ लेने के बाद media के सामने आए येदियुरप्पा ने किसानों का 1 lakh रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की!
Loan Waiver-
Karnataka में चुनाव प्रचार के दौरान BJP ने किसानों की कर्जमाफी को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे के तौर पर पेश किया था! B.S येदियुरप्पा ने चुनाव प्रचार के दौरान खुद कहा था! कि सरकार बनने के बाद वह जल्द से जल्द कर्जमाफी की घोषणा करेंगे! अपने किसान प्रेम को जनता के सामने पेश करने के लिए गुरुवार को B.S येदियुरप्पा ने ईश्वर के साथ-साथ किसानों के नाम पर भी CM पद की शपथ ली!
शपथ ग्रहण के बाद CM B.S येदियुरप्पा ने कहा, ‘तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं! मुझे खेद है कि Congress और JDS ने एक अपवित्र गठबंधन बनाया!’ उन्होंने कहा कि वह सभी 224 MLA का समर्थन चाहते हैं! साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि Karnataka के MLA अपने विवेक के अनुसार मतदान करेंगे!
Press कॉन्फ्रेंस के दौरान B.S येदियुरप्पा ने यह भी कहा! कि हालांकि बहुमत साबित करने के लिए उन्हें 15 दिनों का समय मिला है! वह इससे पहले ही बहुमत साबित (Majority) कर देंगे! और इसके बाद cabinet का विस्तार कार्यक्रम धूम-धाम से कराया जाएगा!
और देखें – हरियाणा में भाजपा का तोहफा, ये काम हरियाणा में ही नहीं बल्कि पुरे देश में होना चाहिए ?