Modi Told Rahul: मोदी ने हिला डाला राहुल को, अपरिपक्व नामदार हो तुम ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के बंगारापेट (Bagarapet) में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया और Congress अध्यक्ष Rahul Gandhi पर जमकर हमला बोला! उन्होंने Congress की सरकार उखाड़ फेंकने की अपील की!
Modi Told Rahul-
मोदी ने Rahul Gandhi को अपरिपक्व नामदार बताया! उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi ने खुद को अभी से 2019 का प्रधानमंत्री घोषित करके अहंकार दिखाया है! इन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की कुर्सी पर सिर्फ इनके परिवार का नाम लिखा है! इसलिए गठबंधन के साथियों पर रौब दिखाते हुए खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया!
PM Modi ने एक कहानी सुनाते हुए कहा! गाँव में जब टैंकर वाला पानी देने आता है! तो ईमानदार लोग लाइन में लगकर पानी भरवाते हैं! लेकिन कोई दबंग आता है और सभी लोगों की बाल्टी हटाकर अपनी बाल्टी लगा देता है! वही हाल Rahul gandhi का है, कई लोग प्रधानमंत्री के लिए लाइन में लगे हैं! लेकिन इन्होने सभी लोगों को किनारे करके खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया! इससे साबित होता है कि ये अपरिपक्व नामदार हैं!
और देखें – करीब 2 वर्षों से भारत से फरार, माल्या को लंदन में लगा झटका, अब …