2000 रुपए के नोटों से जुड़ी इस बड़ी खबर ने मचा दी खलबली, मार्केट में भूचाल आ गया..

2000 rupees notes banned latest news: शहर ही नहीं पिछले करीब एक हफ्ते से पूरे देश में यही चर्चा का विषय है कि 2000 के नोटों का क्या होगा? ये नोट बंद होंगे या कि फिर इनको लेकर RBI द्वारा कोई बड़ा निर्णय लिया जा रहा है..? अब एक खबर ने घरों से लेकर बाजारों तक खलबली मचा दी है। वह खबर यह है कि सरकार ने 2000 रुपए के नोटों की Printing बंद कर दी है। इस जानकारी के सार्वजनिक होने के बाद हर तरफ हलचल मच गई है. ATM ऐ लेकर बाजारों तक में 2000 के वे गुलाबी नोट नजर आने लगे हैं, जिनके पिछले पखवाड़े तक दर्शन दुर्लभ हो रहे थे.

2000 rupees notes banned latest news

2000 rupees notes banned latest news

नोटों की Printing रुकी

भारती स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी वायके शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हुई कैश की किल्लत के बाद सरकार ने 2000 के नोटों की छपाई कम कर दी थी, लेकिन अब उसने इसे फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि अब केंद्र सरकार देश की अर्थव्यवस्था में 500 रुपये के नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके लिए सरकार ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई फिलहाल रोक दी है।

अभी तक आयी खबरों के अनुसार आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने इसकी पुष्टि भी की है.

ये है खास राज

2000 के नोटों की प्रिंटिंग बंद होने की खबर से लोगों के मन में आशंकाओं-कुशंकाओं ने घर कर लिया है। लोग इस बात से चिंतित हो गए हैं कि 2000 रुपए के नोट कभी भी बंद हो सकते हैं। यही वजह है कि मंगलवार को जबलपुर में कई बाजारों में 2000 रुपए के नोट चलन में अपेक्षाकृत ज्यादा दिखाई दिए। एटीएम में भी इन नोटों की संख्या ज्यादा रही। सूत्रों का कहना है कि 2000 रुपए के नोटों को लोग जमाखोरी के लिए उपयुक्त मानते हैं।

पिछले पखवाड़े ये नोट लगभग पूरी तरह बाजारों से गायब रहे। अनुमान लगाया जा रहा था कि ये नोट सेठों की तिजोरियों में कैद हो गए हैं.

इन नोटों पर जोर

करेंसी चेस्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आम तौर पर लोग लेन-देन के लिए लोग ज्यादातर 500, 200 और 100 रुपये के नोटों का इस्तेमाल करते हैं। 2000 के नोटों का इस्तेमाल उतना नहीं किया जाता। इसी वजह से अब सरकार छोटे नोटों की छपाई पर ज्यादा ध्यान दे रही है। बताया गया है कि 2000 के नोटों की छपाई बंद होने के कारण होने वाली नोटों की कमी से निपटने के लिए सरकार ने 500 रुपये के नोटों की छपाई तेज कर दी है

और इनकी सप्लाई भी बढ़ा दी है। रोजाना 500 रुपये के लगभग 3000 करोड़ रुपये की कीमत के नोट सप्लाई किए जा रहे हैं।

ये भी है बड़ा कारण

2000 rupees notes banned latest news

जानकार सूत्रों का कहना है कि जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश में हवाला कारोबार और जमाखोरी जोरों पर चल रही है। बैंकों की आंखों में धूल झोंकने और टैक्स बचाने के लिए इस जमा राशि का हवाला के जरिए आदान-प्रदान किया जा रहा है। हवाला कारोबार से जुड़े एक सूत्र की मानें मात्र एमपी में ही रोजाना करीब 500 करोड़ रुपए हवाला के जरिए यहां से वहां पहुंचाए जा रहे हैं।

देश भर में यही स्थिति है। बैंको में बड़ी राशि का लेन-देन अपेक्षाकृत कम हो रहा है, जबकि बड़े औद्योगिक संस्थानों व रियल स्टेट में करोड़ों का लेन-देन और भुगतान रोज हो रहा है।

बढ़ाए जा रहे हैं security features

2000 rupees notes banned latest news

बैंकिंग सेक्टर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 2000 और 500 रुपए के नोटों में डुप्लीकेसी बड़ी है। नोटों का कलर और साइज इसका एक बड़ा कारण है। रिजर्व बैंक अब करंसी नोट्स में सिक्यॉरिटी फीचर्स को बढ़ा रहा है, ताकि नोटों की नकल ना हो सके। माना जा रहा है कि नोटों में नए सिक्योरिटी फीचर्स आने के बाद इनकी डुप्लीकेसी में विराम लगेगा.

और पढ़े: करीब डेढ़ महीना पहले RBI को पता था कैश की किल्लत होगी, अगर आपके पास हैं ये 5 चीजें तो कैश की किल्लत से मिलेगी निजात..

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …