Stop Rahul Gandhi Tweet: राहुल का मोदी को चैलेंज देना पड़ गया महंगा, अब तो ट्वीटर पर भी नजर नहीं आ रहे राहुल गाँधी … प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Congress अध्यक्ष Rahul Gandhi को बिना पर्ची देखे 15 मिनट बोलने का चैलेंज दिया था! उन्होंने कहा था कि आप Hindi, English या Italy, किसी भी भाषा में बिना पर्ची देखे! Karnataka कांग्रेस सरकार की 5 साल की उपलब्धियों के बारे में बोल दो, मैं आपको अच्छा नेता मान लूँगा!
Stop Rahul Gandhi Tweet-
PM Modi ने राहुल गाँधी को जब से चैलेंज दिया है! Rahul gandhi ने ट्विटर पर लिखना भी बंद कर दिया है! Rahul Gandhi ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है! 2 दिन से उन्होंने कोई Tweet नहीं किया है! वैसे रोजाना 3 – 4 ट्वीट करते हैं!
बता दें कि Rahul Gandhi ने कुछ दिनों पहले कहा था! कि PM Modi मुझे 15 मिनट तक बोलने का मौका दे दें! वह मेरे सामने बैठ भी नहीं पाएंगे!
PM Modi को चैलेंज देना राहुल गाँधी को बहुत मंहगा पड़ा! क्योंकि मोदी ने उनसे कहा कि आप 15 minute बोलो लेकिन बिना पर्ची देखे बोलो, राहुल के लिए यह सबसे मुश्किल काम है क्योंकि वह बिना देखे बोल ही नहीं पाते!
और पढ़े – एक तो मोदी का डंडा, फिर एक झटके में घर से बेघर हो गए बाप-बेटा और बुआ !