Election Commission another machine seen EVM: 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार EVM के साथ एक और मशीन देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को बड़ा फायदा होगा, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को DC अजित बालाजी जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। UT चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें तो वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ में पहली बार EVM मशीन के साथ vv पैट सिस्टम भी होगा।
Election Commission another machine seen EVM
vv पैट पर 7 सेकेंड के लिए यह सूचना दिखाई
Voter Verifiable Paper Audit Trial (VV pat) system को पहली बार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उपयोग में लाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि EVM के साथ link vv पैट एक ऐसा सिस्टम है, जिसकी मदद से मतदाता जब वोट डालेगा तो उसे स्क्रीन पर यह दिखाई देगा कि उसने अपना वोट किसको और किस चुनाव चिन्ह पर दिया है। vv पैट पर 7 सेकेंड के लिए यह सूचना दिखाई देगी।
अब तक 585896 वोटर हो चुके हैं एनरोल
UT चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी 2018 तक कुल 585896 वोटर एनरोल हो चुके हैं। विभाग द्वारा शहर की अनुमानित जनसंख्या पर अगर गौर करें तो शहर में projected population के हिसाब से पुरुषों की संख्या 706508 और महिलाओं की संख्या 577599 के करीब हैं। विभाग के अधिकारियों की मानें तो शहर में करीब 20 से 25 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है।
15 मई से 15 जून तक वोटर कार्ड के लिए डोर टू डोर कैंपेन
DC की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन नए वोटरों की अब तक Enrollment नहीं हुई है, उनके लिए डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा। यह कैंपेन 15 मई से 15 जून तक पूरे शहर में चलेगा। इसके लिए सभी Block Level Officers (BLO) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही MBLO को नए वोटरों का डाटा जुटाने को कहा गया है।
विकलांग लोगों के लिए स्पेशल कैंप
DC ने प्रशासन के विभागों से ऐसे लोगों का डाटा देने को कहा है जोकि शारीरिक रूप से असमर्थ हैं ताकि उनकी रिपोर्ट बनाई जा सके। जिन लोगों की अब तक वोटर list में Enrollment नहीं हुई हैं। स्पेशल camp लगाकर शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों के वोटर कार्ड बनाए जा सके।
20 से 29 उम्र के बीच करीब दो लाख वोटर
आयोग के अधिकारियों की मानें तो चंडीगढ़ के कुल मतदाताओं में से 20 से 29 उम्र के करीब दो लाख वोटर हैं। यानी voter list का एक बड़ा हिस्सा युवा मतदाता है। बता दें कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कुल 73.7 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जोकि अपने आप में एक बड़ा ग्राफ था। विभाग की ओर से अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार वोटिंग प्रतिशत 80 के पार जाएगी क्योंकि बड़ी मात्रा में नए वोटरों के Enrollment को लेकर planning की गई है.
और पढ़े: 2019 Loksabha Election : राहुल गांधी के हाथ में सत्ता आते ही देश को झेलने पड़ेंगे ये बड़े नुकसान…