खुशखबरी: 50 करोड़ श्रमिकों के लिए मोदी का बड़ा ऐलान …

50 Crore Worker: खुशखबरी: 50 करोड़ श्रमिकों के लिए मोदी का बड़ा ऐलान … नरेन्द्र मोदी की यह योजना यदि सफल हो गयी! तो भारत के संगठित (Organized) एवं असंगठित क्षेत्र (Unorganized) के श्रमिकों के लिए अच्छे दिन आ जाएंगे! इसके तहत सरकार (Govt.) खुद के बदौलत श्रमिकों को एक ऐसा सुरक्षा कवच देगी! जिससे वह जीवन (life) में कभी परेशान नहीं होगा! साथ ही उसे इस बात की चिंता नहीं होगी! कि आने वाले समय में उसका या उसके परिवार का क्या होगा!

50 Crore Worker-

नरेन्द्र मोदी सरकार ने 50 करोड़ वर्कर्स को सोशल सिक्‍योरिटी (Social security) मुहैया कराने के लिए यूनीवर्सल सोशल सिक्‍योरिटी स्‍कीम (Social Security Scheme) का प्‍लान तैयार किया है! इसके तहत वर्कर्स को सोशियो इकोनॉमिक पैरामीटर (Economic Pera meter) के आधार पर 4 कैटेगरी में बांटा जाएगा! सोशियो इकोनॉमिक कैटेगरी 4 में आने वाले वर्कर्स को सोशल सिक्‍योरिटी के लिए कोई कंट्रीब्‍यूशन नहीं करना होगा! इनके लिए कंट्रीब्‍यूशन (Contribution) सरकार करेगी! बाकी सोशियो इकोनॉमिक कैटेगरी 3 से लेकर सोशियो इकोनॉमिक कैटेगरी 1 के तहत आने वाले वर्कर्स (Worker) को अपनी सैलरी का 12.5 से 20 % तक कंट्रीब्‍यूशन (contry) करना होगा!

अगर कोई वर्कर इम्‍पलाई (Employee) या नॉन इम्‍पलाई है! और वह सोशियो इकोनॉमिक कैटेगरी 4 में आता है! तो उसे सोशल सिक्‍योरिटी बेनेफिट के लिए कोई कंट्रीब्‍यूशन (Contribution) नहीं करना होगा! ऐसे वर्कर्स के लिए कंट्रीब्‍यूशन (Contry) सरकार करेगी! यहां पर नॉन इम्‍पलाई से मतलब है! कि वर्कर (Worker) अगर किसी कंपनी (Company) या किसी दूसरी जगह पर नौकरी नहीं करता है! और अपना काम या बिजनेस (Business) करता है! तो ऐसे लोग नॉन इम्‍पलाई (Non-Employee) माने जाएंगे लेकिन इन लोगों को भी सोशल सिक्‍योरिटी बेनेफिट मिलेगा!

और देखे – सपा पार्टी के इस कार्यकर्ता ने सारी हदे ही पार दी, शादी के कार्ड को भी नहीं छोड़ा !

//platform.twitter.com/widgets.js

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …