Indian Proud: दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है! जिसमे पूरी दुनिया की आबादी बसती है, यहाँ हर समाज, हर वर्ग के लोग मिल-जुलकर एकसाथ रहते है… इस देश का इतिहास काफी पुराना है… और बहुत सारी जानकारियां है जो हर किसी को नहीं पता.. हम यह भारत के बारे में कुछ रोचक तथ्य।
Indian Proud-
- भारत, दुनिया की सबसे प्राचीन और विकसित सभ्यताओ वाला देश है ।
-
तक़रीबन 17 वी शताब्दी तक भारत दुनिया का सबसे अमीर देश था ।
-
भारत ने ही जीरो “0” की खोज की है ।
-
भारत में हर 12 साल में एक बार कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है, जहाँ सभी धर्म के लोग एकत्रित होते है, इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है ।
-
कुम्भ मेले में आने वाले सभी धर्म के लोगो की संख्या इतनी अधिक होती है की उन्हें अंतरिक्ष में से भी देखा जा सकता है ।
-
चाय भारत का राष्ट्रिय पेय है ।
-
दुनिया में वाराणसी आज एक सबसे प्राचीन और सबसे विकसित सिटी के रूप में जानी जाती है ।
-
भारतीयों रेलवे तक़रीबन 1.3 लाख लोगो को रोजगार दे रही है. जो किसी भी एक देश की जनसँख्या से कई ज्यादा है ।
-
भारत का पहला राकेट साइकिल और पहली सैटेलाइट बैल गाड़ी पर लायी गयी थी ।
-
भारत में ही शैम्पू की खोज हुई है।
-
चेस का अविष्कार भारत में ही हुआ था।
-
हमारे शर्ट के बटन की खोज भी भारत में ही हुई थी।
-
भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है।
-
सुपरकंप्यूटर बनाने वाले तीन देशो में से एक भारत भी है। (दुसरे दो US और जापान है) ।
-
भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है, और यह वजन 80000 ब्लू व्हेल के समान है।
-
भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादन करने वाला देश !
और देखे – मोदी का फरमान अगर नहीं है पैन कार्ड तो अब आपके लिए खुशखबरी..