बेटी जोड़ती रही हाथ और वहशी बाप एक साल तक करता रहा Rape !

Rape Step Daughter: बेटी जोड़ती रही हाथ और वहशी बाप एक साल तक करता रहा Rape ! हरियाणा के अंबाला छावनी (Ambala, Haryana) के इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति पिछले एक साल से! अपनी नाबालिग सौतेली बेटी से (Step Daughter) कथित तौर पर लगातार दुष्कर्म कर रहा था!Landlord raped every night

Rape Step Daughter-

Police ने यह बताया कि आरोपी ने पत्नी (Wife)! और सौतेली बेटी (Step Daughter) को इस मामले के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी दी थी! उन्होंने बताया कि आरोपी आज कहीं गया हुआ था, इसी दौरान लड़की और उसकी मां घर से भाग निकलने में पूर्ण्तः कामयाब रहे!

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, मां और बेटी महेशनगर थाने (Maheshnagar, Thana) पहुंचे और पूरा मामला उन्हें बताया! पुलिस उप निरीक्षक (Sub-inspector) ने लड़की की मेडिकल जांच करायी है! इस संबंध (Relation) में जानकारी मिलते ही आरोपी वहां से फरार हो गया! Police (SI) ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है! उन्होंने साथ ही बताया कि जांच भी जारी है!

और देखें – उन्नाव गैंगरेप पर Yogi Adityanath ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी उम्मीद कांग्रेस तो क्या आपने भी नहीं की होगी !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …