सन् 1947 में क्या आलम था महंगाई का जाने इस रिपोर्ट में …

Inflation 1947: सन् 1947 में क्या आलम था महंगाई का जाने इस रिपोर्ट में … आज हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताएंगे जिसे शायद ही आप जानते होंगे! कि जब हमारा देश अंग्रेजो (British) से आजाद हुआ था! तो उस वक्त चीज़े कितनी महंगी थी ?

Inflation 1947-

समय किसी की प्रतीक्षा नही करता, वो हर पल हर घड़ी बदलता रहता है! और वक्त के साथ ही उससे जुड़ी हर चीज बदल जाती है। लेकिन वो पुरानी यादें ही है! जो हमे अपने बिते हुए Past का एहसास कराती है । हमारे देश को आजाद हुए 70 Year हो गए है और इन 70 years में पूरा देश बदल चुका है! लेकिन दोस्तो हम आपको ये बतायेंगे! की आज से 70 साल पहले 1947 के August महीने में कैसा रहा होगा हमारा देश ! और उस वक्त विभित्र चीजो का मूल्य क्या था ?

आज महंगाई (Inflation) ने हर चीज में अपनी हद पार कर दी है! बेशक सैलरी (Salary) ओर लाइफस्टाइल (Lifestyle) में परिवर्तन आया है! लेकिन आजादी के बाद इतनी महंगाई न थी कि सामान्य इंसान आसानी से अपना जीवन निर्वाह न कर सके । उस वक़्त किसी वस्तु की कीमत रुपये (Rupees), पैसे (Paise), आने ओर पाए में होती थी । 1 रुपये का सिक्का (Coin) तो नकद चांदी में हुआ करता था ओर रुपये की कीमत 16 आने यानी 64 पैसे (64 paise) थी और उस वक़्त 1 डॉलर की कीमत 1 रुपये (1 dollar=1 rupees) जितनी ही थी! और उस वक़्त रुपया इतना शक्तिशाली था कि रोजाना की खरीदारी चिल्लर में ही हो जाया करती थी!

उस वक़्त में वस्तुओं की कीमत –

  • उस समय मे चावल 65 पैसे प्रति किलो (65p/kg) के दाम पर और गेहूं 26 पैसे (26p/kg) में ही मिल जाते थे ।
  • चीनी जब 57 पैसे प्रति किलो (57p/kg) थी ।
  • पेट्रोल उस समय इंटरनेशनल मार्किट (International market) में लगभग 40 पैनी थी ।
  • पानीपूरी ओर आलूचाट का एक प्लेट का 1 आना लिया जाता था ।
  • उस दौर में मुम्बई में विक्टोरिया (Victoria) नाम की टुक-टुक घुड़सवारी में आने जाने के लिए 1.5 किमी का 1 आना लिया जाता था ।
  • तब अहमदाबाद से मुम्बई तक की हवाईयात्रा (Flight) मात्र 18 रुपये में होती थी ।
  • तब तेनाली-रामा (Tenali-rama) जैसी बुक 1.5 रुपये में आती थी ।
  • उस जमाने मे फ़िल्म की टिकट (Movie Ticket) 40 पैसे से लेकर 8 आने तक मिल जाती थी ।

और देखें – कांग्रेस चली घेरने नरेंद्र मोदी को, फिर लोगों ने कांग्रेस को …

//platform.twitter.com/widgets.js

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …