mithali raj women cricket record: वनडे में महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाबाद 74 रन, दीप्ति शर्मा के नाबाद 54 और स्मृति मंधाना 53 रनों की मदद से महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. मेहमान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 201 रन का सम्मानजक स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 45.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया.
mithali raj women cricket record
इस मैच में मिताली राज ने बल्लेबाजी का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह अब तक सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की महिला खिलाड़ी तो बन ही चुकी हैं. इस मैच में उन्होंने अपने करियर की 50वीं हाफ सेंचुरी बनाई. महिला क्रिकेट में अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है.
सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाली खिलाड़ी
खिलाड़ी देश मैच 50
मिताली राज भारत 194 50
सीएम एडवर्ड्स इंग्लैंड 191 46
बीजे क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 118 30
केएल रोल्टन ऑस्ट्रेलिया 141 33
मिताली ने 124 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए. मिताली का वनडे में यह 50वां अर्धशतक है. वहीं मंधाना ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 67 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 53 रन बनाए. उन्होंने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने इस साल वनडे में 500 रन पूरे कर लिए.
और पढ़े: क्रिकेट में पुरुषों और महिलाओं के बीच इतना भेदभाव, कहाँ गयी समानता !
192 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी
इससे पहले मिताली राज ने महिला क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में उतरते ही मिताली राज ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम के साथ जोड़ लिया था. वह महिला क्रिकेट में पहले खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने 192 वनडे मैच खेले हैं. अब तक वह 194 मैच खेल चुकी हैं. विश्व क्रिकेट इतने मैच अब तक कोई महिला नहीं खेल पाई है. 35 वर्षीय मिताली राज ने अपना पहला वनडे मैच 26 जून 1999 को खेला था.
मिताली अब तक इतने मैचों में 6295 रन बना चुकी हैं. इनमें 6 शतक और 49 अर्धशतक हैं. इसके अलावा वह 10 टेस्ट मैच और 72 टी20 मैच खेल चुकी हैं. उनसे पहले सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड चारलोट एडवर्ड्स के नाम था.
और पढ़े: Test में 300, ODI में 200, T-20 में 100 लगाने वाला एकमात्र बल्लेबाज !