एक ही ओवर में 2 Sixes और 5 Fours लगाने वाला दुनिया का एकमात्र भारतीय बल्लेबाज!

Channai Super King: एक ही ओवर में 2 Sixes और 5 Fours लगाने वाला दुनिया का एकमात्र भारतीय बल्लेबाज! भारतीय टीम के सबसे धुआंधार बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina, India) अपनी विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं! आपको बता दें एक ही ओवर में 2 Sixes और 5 Fours लगाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के ही नाम है! आइए देखते हैं उन्होंने यह कारनामा कब और कहां किया था!

Channai Super King-

यह रिकॉर्ड उन्होंने आईपीएल (Indian premier league) के दौरान साल 2014 में बनाया था! सुरेश रैना उस समय चेन्नई सुपर किंग (Channai super king) की तरफ से खेलते थे! और उन्होंने पंजाब (Punjab, IPL) के खिलाफ खेले गए! मैच के एक ही ओवर में 2 SIXES और 5 FOURS की मदद से उन्होंने एक ही ओवर में 33 रन बना दिए थे!

उस समय सुरेश रैना 25 गेंदों पर 87 रन (25 Balls 87 Runs) बना चुके थे! और रन आउट हो गए! हालांकि चेन्नई सुपर किंग (Channai super king) मैच हार गया था! पर सुरेश रैना (suresh raina) की इस विस्फोटक पारी को देखकर यह कहा जा सकता है! कि सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के सबसे धुआंधार बल्लेबाज हैं!

और देखें – क्रिकेट में पुरुषों और महिलाओं के बीच इतना भेदभाव, कहाँ गयी समानता !

loading…


About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …