नोटबंदी में RBI में जमा हुए आपके 500 और 1000 के पुराने नोटों का क्या हुआ?

RBI Statement Demonetized: नोटबंदी में RBI में जमा हुए आपके 500 और 1000 के पुराने नोटों का क्या हुआ? नोटबंदी के बाद जमा हुए 500 और 1000 के पुराने नोट पहले गिने गए! फिर उनकी जांच हुई कि वे असली हैं या नहीं! फिर उनकी कतरन काटी गई और अंत में उन्हें ब्रिक्स (Bricks) की तरह ठोस रूप देकर एक टेंडर प्रक्रिया (Tender Process) के जरिये नष्ट किया जा रहा है!

Rs 50 Crore in banned Currency seized in Gujarat on poll daytime

RBI Statement Demonetized-

RBI (Reserve Bank India) ने आरटीआई के तहत यह जानकारी दी है! पहले केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने बताया था कि नोटबंदी के बाद उसके पास कुल 15.28 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं! यानी 99 % नोट वापस आ गए थे!

Demonetization policy will help India to become corruption Free?

RBI का कहना है कि वह पुराने नोट को रीसाइकल (Recycle) नहीं करता है! मालूम हो! कि 8 November, 2016 को हुई! नोटबंदी से पहले 500 और 1000 के कुल 15.44 करोड़ (Almost 15 crore) रुपये के नोट प्रचलित थे!

और देखें – अपने फायदे के लिए किया Sania Mirza का इस्‍तेमाल?

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …