बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा हालांकि अभी रूम को जमानत मिली है कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन खबर सामने आ रही है कि इस मामले की अब जांच कर रहे अधिकारी और एनसीपी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को इस जांच से हटा दिया गया कहा तो यह जा रहा है कि उनके ऊपर यह कार्यवाही नवाब मलिक के द्वारा लगाए गए आ रोपों के बाद की गई!
समीर वानखेडे को हटाते ही अब यह जांच एसआईटी हेड संजय सिंह को सौंप दिया गया है और इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कौन है संजय सिंह जिन्हे इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच सौंप दी गई है!
साल 1996 बेंच के क्लीन कोलर छवि वाले संजय सिंह कई बड़े मामलों की पहले भी जांच कर सके और उन पर अभी तक भ्रष्टाचार से लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी आ रोप नहीं लगा हुआ है वही एनसीबी में आने से पहले संजय सिंह सीबीआई में डीआईजी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं वह उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं वहीं संजय सिंह ने उड़ीसा पुलिस में कई सालों तक सेवाएं दी हैं!
वही संजय सिंह ना केवल आर्यन खान के मामले की जांच करने के लिए बल्कि इसी के साथ नवाब मलिक के दामाद समीर खान वाले मामले की भी जांच करेंगे महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के मामले की जांच पहले समीर वानखेडे ने की थी और आ रोप लगाया जाता है कि उन्हीं की वजह से नवाब मलिक के दमाद को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ गया था!